ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Anupam Kher And Vanshika: अनुपम खेर और वंशिका की वीडियो हुआ वायरल, फिल्मों में लॉन्च करने का खेर ने किया वादा

Anupam Kher And Vanshika: अनुपम खेर और वंशिका की वीडियो हुआ वायरल, फिल्मों में लॉन्च करने का खेर ने किया वादा

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : June 21, 2023, 7:54 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Anupam Kher And Vanshika: अनुपम खेर और वंशिका की वीडियो हुआ वायरल, फिल्मों में लॉन्च करने का खेर ने किया वादा

Anupam Kher And Vanshika

India News (इंडिया न्यूज़), Anupam Kher And Vanshika, दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने सितारा और अनुपम खेर के जिगरी यार सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहें है। जैसा की सभी को पता है मार्च में एक्टर का निधन हो गया था। वही सतीश के जाने के बाद अनुपम जैसे-तैसे खुद को और उनके परिवार को संभाल रहे हैं। इसके साथ ही अनुपम अक्सर सतीश कौशिक के घर उनकी पत्नी और बेटी से मिलने जाते ही रहते है और अपनी मुलाकात की वीडियो भी साझा करते हैं और इस बार भी अनुपम खेर ने वंशिका की एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह उनसे खूब सारी बाते करते नजर आ रहे हैं।

अनुपम खेर और वंशिका की बात चीत

खेर ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वंशिका बता रही है कि अपने पापा सतीश को बहुत याद करती है और वह अपनी डेली लाइफ में आजकल क्या कर रही है। वंशिका वीडियों में बताती है वह अपना ज्यादातर वक्त क्राफ्ट में बिताती है। इसके साथ ही अनुपम खेर ने भी उसके काम की तारीफ की है। वही वंशिका ने आगे बताया कि वह स्कूल में म्यूजिक और सिंगिंग में भी पार्टिसिपेट करती हैं

अनुपम करेंगे वंशिका को फिल्मों में लॉन्च

वहीं वीडियो में आगे अनुपम खेर वंशिका से पूछते है कि क्या वह बड़ी होकर एक्ट्रेस बनना चाहती है? इसके जवाब में वंशिका कहती है- “मुझे नहीं पता” इसपर अनुपम खेर कहते है, “अगर तुम्हें कभी भी एक्ट्रेस बनना हो, तो मैं ना सिर्फ पर्सनली एक टीचर के तौर पर तुम्हें एक्ट्रेस बनने के लिए ट्रेंड करूंगा, बल्कि मैं खुद तुम्हें फिल्मों में लॉन्च भी करूंगा।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

45 साल की थी अनुपम और सतीश की दोस्ती

दोस्ती की बात करें तो अनुपम और सतीश कौशिक की दोस्ती 45 साल पुरानी थी। दोनो की दोस्ती की शुरुआत जवानी के दिनों से हुई थी। अनुपम खेर हॉस्टल में रहते थे तो अक्सर सतीश के घर ही खाना खाया करते थे। वही दोस्त को खोने का दुख बताते हुए अनुपम ने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया था, ‘लैटर टू माय फ्रेंड! माय डियरेस्ट सतीश कौशिक! तुम हमेशा मेरी जिंदगी में शामिल रहोगे, लेकिन मुझे आगे बढ़ना पड़ेगा ताकि तुम्हारी यादों को जिंदा रख सकूं। जिंदगी तो आगे बढ़ानी पड़ती है, मैं जिंदगी को आगे बढ़ा रहा हूं मेरे दोस्त, तुम हमेशा मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा बने रहोगे’

 

ये भी पढ़े: पुनीत सुपरस्टार ने बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री पर रखी शर्त, फैंस ने लिए मजे

Tags:

Anupam KherAnupam Kher CryAnupam Kher EmotionalAnupam Kher Emotional PostAnupam kher inform on Satish KaushikAnupam kher Satish KaushikSatish Kaushik

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT