संबंधित खबरें
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
India News (इंडिया न्यूज़), Anupam Kher, दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज और मशहूर अभिनेता अनुपम खेर की पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। इसके साथ ही बता दे कि अनुपम खेर अब तक 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनका फिल्मों में काम करने का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। इसके साथ ही बता दे कि अनुपम खेर ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उनकी आने वाली फिल्म कौन सी होने वाली है। जिसमें वह एकदम अलग किरदार में नजर आएंगे।
अनुपम खेर को उनके अलग किरदारों की पसंद के लिए माना जाता है। ऐसे में अनुपम खेर कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं लेकिन शुक्रवार को अभिनेता ने अपनी नई फिल्म का भी ऐलान कर दिया है। अनुपम खेर इस बार गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाने वाले हैं। उन्होंने फिल्म से पहले लुक को भी शेयर किया है। वही अभिनेता को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है और फिल्म के बारे में हर चीजें जाने के लिए बहुत बेकरार हैं।
अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक मोशन पोस्टर शेयर किया और अपने नए फिल्म की घोषणा की इसके अंदर वह रविंद्र नाथ टैगोर के किरदार में नजर आ रहे थे। उनके बाल और दाढ़ी बहुत बड़े दिख रहे थे। जिसमें वह पूरी तरीके से रवींद्रनाथ टैगोर के किरदार में डाल चुके थे। यह तक की फोटो देख उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था। फैंस ने अनुपम खेर का यह अंदाज काफी पसंद किया है और उनकी फिल्म की हर एक अपडेट जानने के लिए बेताब हो चुके हैं।
Delighted to portray #Gurudev #RabindranathTagore in my 538th project. Will reveal the details in due course. ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है! जल्द ही इस फ़िल्म की अधिक जानकारी आपके साथ संझा करूँगा! 🙌🙏🫶 pic.twitter.com/qnLqduSPq3
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 7, 2023
इसके साथ ही बता दे कि अभिनेता ने मोशन पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा ‘ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है! जल्द ही इस फिल्म की अधिक जानकारी आपके साथ साझा करूंगा!’ अनुपम की इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपको इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं।’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप हमेशा सबसे हटकर फिल्मों का चुनाव करते हैं।’
ये भी पढे़: नीतू के जन्मदिन की तस्वीर आई सामने, रणवीर ने मां को दिया सरप्राइज लेकिन नहीं आई आलिया और राहा नजर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.