ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / अनुपम खेर ने सतीश कौशिक को याद कर इमोशनल वीडियो किया शेयर, कहा- ‘सतीश दिन में एक बार जरुर करते थे फोन’

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक को याद कर इमोशनल वीडियो किया शेयर, कहा- ‘सतीश दिन में एक बार जरुर करते थे फोन’

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : March 11, 2023, 3:51 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक को याद कर इमोशनल वीडियो किया शेयर, कहा- ‘सतीश दिन में एक बार जरुर करते थे फोन’

Anupam Kher Wrote Emotional Note on Satish Kaushik.

इंडिया न्यूज़: (Anupam Kher Wrote Emotional Note on Satish Kaushik) बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था। इसके बाद उनके खास दोस्त अनुपम खेर (Anupam Kher) काफी भावुक नज़र आए। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक को न सिर्फ श्रद्धांजलि दी बल्कि उन्होंने अपनी आपबीती भी सुनाई है। अनुपम खेर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों को भी याद किया है। इस नोट को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के ज़रिए किया है।

  • अनुपम ने सतीश को याद कर इमोशनल वीडियो किया शेयर
  • नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों को भी किया याद
  • सतीश कौशिक की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आना बाकी

 

अनुपम ने सतीश को याद कर शेयर किया इमोशनल वीडियो

आपको बता दें कि अब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के साथ के अपने 45 वर्षों के दोस्ताना पर बात की है। उन्होंने कहा, “आज मैं आप लोगों के सामने इसलिए आया हूं क्योंकि मैंने अपना दोस्त सतीश कौशिक खोया है और मैं इस दुख से बाहर आना चाहता हूं। यह मुझे मार रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी दोस्ती काफी गहरी थी। कई वर्षों के कारण यह आदत बन गई थी। हम एक-दूसरे को नहीं खोना चाहते थे। यह बहुत मुश्किल है क्योंकि 45 साल बहुत लंबा समय है।”

अनुपम ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों को भी किया याद

वहीं, अनुपम खेर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों को भी याद करते हुए कहा, “हमने कई सपने साथ देखे थे। हमने हमारी यात्रा साथ में शुरू की थी। यह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में जुलाई 1975 से शुरू हुई थी। हम दोनों मुंबई आए थे। हमने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है।” उन्होंने यह भी बताया कि सतीश कौशिक उन्हें दिन में लगभग एक बार जरूर फोन करते थे।

अनुपम खेर आगे कहते हैं, “फिलहाल मैं अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रहा हूं लेकिन जैसे कि लोग कहते हैं आपको आगे बढ़ना पड़ता है। मैं भी यही करूंगा। जीवन हमें यही सिखाता है।”

सतीश कौशिक की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आना बाकी

अनुपम खेर ने बताया कि सतीश के बिना जिंदगी अब पहले की तरह नहीं होगी। उन्होंने अपना खास दोस्त खो दिया है। बता दें कि सतीश कौशिक का 66 वर्ष की आयु में अब तक की खबरों के अनुसार दिल की धड़कन रुकने की वजह से निधन हो गया है। हालांकि, अभी पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

Tags:

Anupam KherAnupam Kher CryAnupam Kher EmotionalAnupam Kher On Satish KaushikAnupam kher Satish KaushikAnupam Kher VideoBollywood NewsBollywood News 2023BOLLYWOOD NEWS IN HINDIlatest news in hindiSatish Kaushiksatish kaushik death

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT