Rupali Ganguly Show ‘Anupamaa’ Dialogue: टीआरपी (TRP) में नंबर 1 पर रहने वाला रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ अपने हाई वोल्टेज ड्रामे की वजह से टीवी पर जमकर तहलका मचा रहा था. शो के ट्विस्ट और टर्न्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. फेसम टीवी शो अनुपमा में बीते एपिसोड में रुपाली गांगुली ने एक धमाकेदार डायलोग मारा है, जिसे सुन दर्शक पेट पकड़-पकड़ कर हंस रहे है और अब इस डायलोग के इंटरनेट पर जमकर मीम्स भी बनाए जा रहे हैं.
शों अनुपमा में रुपाली गांगुली ने मारा धमाकेदार डायलोग
शों अनुपमा में इन दिनों अनुपमा और रजनी के बीच जमकर बिड़त दिखाई जा रही है, दोनों एक दूसरे को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. रजनी अनुपमा की काबिलियत पर सवाल उठाती है, जिसके बाद अनुपमा का भी गुस्सा सातवे आसमान पर जा पहुंचता है, वो तीखे शब्दों में रजनी को करारा जवाब देती है. इसी दौरान रूपाली गांगुली यानी अनुपमा शे में एक डायलोग मारती है “घुमा घुमाके मारूंगी”, सीन में अनुपमा द्वारा बोला गया यह हिट डायलोग लंबा और बदला लेने वाली टोन में था, जो दर्शकों के लिए चौंका देना वाला साबित हुआ है.
सोशल मीडिया पर बने रूपाली गांगुली के मीम
फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली का यह दमदार डायलोग अब पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है, लोग इस सीन के वीडियो क्लिप के मीम्स बना रहे है और सोशल मीडिया यूजर्स हंसते हंसते अपना काबू खो बैठे हैं. इंटरनेट पर रूपाली गांगुली के डायलोग की तुलना सनी देओल से की जा रही हैं, सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ‘सनी देओल अल्ट्रा प्रो मैक्स’ भी कह रहे हैं. कई यूजर्स ने अनुपमा के इस डायलॉग इतना दमदार बताया है कि “दर्द भी कन्फ्यूज हो जाएगा.” वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स इस डायलोग को मजाक में मां के गुस्से से जोड़ते हुए भी मीम और रील्स बना रहे हैं. ऐसे में अब शो अनुपमा के साथ-साथ रूपाली गांगुली का यह डायलोग भी अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
These scenes r literally done back to back and two different scenes in two different units almost simultaneously…. Where is the time to think if I m tired or drained out … bas karm karte jao … the writers editors directors and DOP and the ADs help so so so much … team effort… https://t.co/7eW3YZpowr
— Rupali Ganguly (@TheRupali) January 28, 2026
अपने हिट डायलोग पर आया रूपाली गांगुली का रिएक्शन
अनुपमा के इस वायरल सीन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रूपाली गांगुली की तारिफें भी कर रहे हैं, इसके अलावा कई यबूजर्स का सवाल है कि इतने भारी और इमोशनल सीन को करने के बाद वो खुद को कैसे संभालती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए रिएक्ट किया है कि, रूपाली गांगुली ने कहा ऐसे सीन लगातार शूट होते हैं, मैं अलग-अलग यूनिट्स एक साथ काम करती हूं, ऐसे में थकने के बारे में सोचने का वक्त नहीं मिलता है. पूरी टीम मिलकर काम करती है और यही टीमवर्क मुझे आगे बढ़ने की ताकत देता है.