Live
Search
Home > मनोरंजन > Anupama Dialogue: ‘घुमा घुमा के मारूंगी’ शो ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली के डायलोग पर बने मजेदार मीम्स, लोगों ने कहा ‘सनी देओल अल्ट्रा प्रो मैक्स’

Anupama Dialogue: ‘घुमा घुमा के मारूंगी’ शो ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली के डायलोग पर बने मजेदार मीम्स, लोगों ने कहा ‘सनी देओल अल्ट्रा प्रो मैक्स’

Rupali Ganguly Show ‘Anupamaa’: रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा हैं. इस दौरान सीरियल अनुपमा के बीते एपिसोड में रुपाली गांगुली के डायलोग ने तबाही मचा दी है, लोग अपपान पेट पकड़ पकड़ कर हंस रहे हैं. अनुपमा ने रजनी को डायलोग मारा है ‘घुमा-घुमाके मारूंगी’ जिसके बाद अनुपमा में रुपाली गांगुली के इस डायलोग पर जमकर मीम बना रहे हैं.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 30, 2026 12:09:22 IST

Mobile Ads 1x1

Rupali Ganguly Show ‘Anupamaa’ Dialogue: टीआरपी (TRP) में नंबर 1 पर रहने वाला रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ अपने हाई वोल्टेज ड्रामे की वजह से टीवी पर जमकर तहलका मचा रहा था. शो के ट्विस्ट और टर्न्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. फेसम टीवी शो अनुपमा में बीते एपिसोड में रुपाली गांगुली ने एक धमाकेदार डायलोग मारा है, जिसे सुन दर्शक पेट पकड़-पकड़ कर हंस रहे है और अब इस डायलोग के इंटरनेट पर जमकर मीम्स भी बनाए जा रहे हैं. 

शों अनुपमा में रुपाली गांगुली ने मारा धमाकेदार डायलोग

शों अनुपमा में इन दिनों अनुपमा और रजनी के बीच जमकर बिड़त दिखाई जा रही है, दोनों एक दूसरे को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. रजनी अनुपमा की काबिलियत पर सवाल उठाती है, जिसके बाद अनुपमा का भी गुस्सा सातवे आसमान पर जा पहुंचता है, वो तीखे शब्दों में रजनी को करारा जवाब देती है. इसी दौरान रूपाली गांगुली यानी अनुपमा शे में एक डायलोग मारती है “घुमा घुमाके मारूंगी”, सीन में अनुपमा द्वारा बोला गया यह हिट डायलोग लंबा और बदला लेने वाली टोन में था, जो दर्शकों के लिए चौंका देना वाला साबित हुआ है.

सोशल मीडिया पर बने रूपाली गांगुली के मीम

फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली का यह दमदार डायलोग अब पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है, लोग इस सीन के वीडियो क्लिप के मीम्स बना रहे है और सोशल मीडिया यूजर्स हंसते हंसते अपना काबू खो बैठे हैं. इंटरनेट पर रूपाली गांगुली के डायलोग की तुलना सनी देओल से की जा रही हैं, सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ‘सनी देओल अल्ट्रा प्रो मैक्स’ भी कह रहे हैं. कई यूजर्स ने अनुपमा के इस डायलॉग इतना दमदार बताया है कि “दर्द भी कन्फ्यूज हो जाएगा.” वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स इस डायलोग को मजाक में मां के गुस्से से जोड़ते हुए भी मीम और रील्स बना रहे हैं. ऐसे में अब शो अनुपमा के साथ-साथ रूपाली गांगुली का यह डायलोग भी अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 

अपने हिट डायलोग पर आया रूपाली गांगुली का रिएक्शन

अनुपमा के इस वायरल सीन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रूपाली गांगुली की तारिफें भी कर रहे हैं, इसके अलावा कई यबूजर्स का सवाल है कि इतने भारी और इमोशनल सीन को करने के बाद वो खुद को कैसे संभालती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए रिएक्ट किया है कि,  रूपाली गांगुली ने कहा ऐसे सीन लगातार शूट होते हैं, मैं अलग-अलग यूनिट्स एक साथ काम करती हूं, ऐसे में थकने के बारे में सोचने का वक्त नहीं मिलता है. पूरी टीम मिलकर काम करती है और यही टीमवर्क मुझे आगे बढ़ने की ताकत देता है.

MORE NEWS