Live
Search
Home > मनोरंजन > Anupama Spoiler 29 Jan 2026: सड़क पर आने वाली है वसुंधरा, गौतम दिखाएगा औकात! पराग के लिए फरिश्ता बनेगा यह इंसान! जानें ‘अनुपमा’ का चटपटा ट्विस्ट

Anupama Spoiler 29 Jan 2026: सड़क पर आने वाली है वसुंधरा, गौतम दिखाएगा औकात! पराग के लिए फरिश्ता बनेगा यह इंसान! जानें ‘अनुपमा’ का चटपटा ट्विस्ट

Anupama Maha Twist Today Episode 29 January: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल ‘अनुपमा’ में आने वाला है अब तक का सबसे मसालेदार ट्विस्ट वसुंधरा और पराग सड़क पर आने की तोबत आने वाली है, वहीं गौतम अपनी औकात दिखाने वाला हैं, फरिश्ता बनकर मदद करेगा अंश.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: 2026-01-29 13:58:22

Mobile Ads 1x1

Anupama Spoiler 29 Jan 2026: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल ‘अनुपमा’ TRP लिस्ट में छप्पर फाड़ देने वाला है, शो में दिखाए जा रहे एक से बढ़कर एक महा ट्विस्ट लोगों को मजेदार लग रहे हैं, सीरियल के मेकर्स शो को और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए खूब पापड़ बेल रहे हैं. स्टार प्लस और जीयो हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाला फेमस शो ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा कि अनुपमा रजनी को सुनाने के लिए भारती के साथ उसके घर पहुंच जाती है और वहा जाकर रजनी को खूब जलील करती है, अनुपमा कहती है कि वो रजनी को खूद अपने हाथों से मारना चाहती है. रजनी पहली बार अनुपमा का दुर्गा अवतार देखती है और वो डर जाती है. लेकिन रजनी फिर भी अपनी घटिया हरकतो से बाज नहीं आती है और फैसला करती है कि वो अनुपमा को रोककर ही दम लेगी. वही अब पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा’ की कहानी और भी ज्यादा मजेदार और मसालेदार होने वाली है, शो का अपकमिंग ट्विस्ट सभी को हैरान कर देने वाला है. 

सीरियल “अनुपमा” में देखें अब तक का सबसे खतरनाक ट्विस्ट (Anupama Maha twist In Upcoming Episode 29 January)

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल ‘अनुपमा’ में आज के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि ऑफिसों के चक्कर लगाते लगाते अनुपमा थक जाती है और अचानक रास्ते में बेहोश होकर गिरने वाली है, इस दौरान सड़क पर पड़ी अनुपमा की कोई मदद नहीं करने वाला है. वहीं अनुपमा की ऐसी हालत देखकर चॉल की बाकी औरतें और जस्सी भी घबराने वाली हैं. सरिता ताई अनुपमा की मदद करेगी और उसे होश में लेकर आएगी. लेकिन होश में आते ही अनुपमा फिर से इंसाफ ढंका बजाना शुरू कर देगी. 

आग में झुलसकर होगी प्रेरणा की मौत (Rupali Ganguly Serial “Anupama” Spoiler Today Episode 29 January)

पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ के अपकमिंग ट्विस्ट में आप देख सकते हैं कि घर बिकने की बात सनते ही वसुंधरा के तोते उड़ जाएंगे और तबियत खराब हो जाएगी. राही भी वसुंधरा से बात करने जाएगी, लोकिन वसुंधरा राही पर भड़क जाएगी. वसुंधरा कहेगी की अनुपमा और उसकी बेटी ने कोठारी परिवार को तबाह कर दिया है. वही पराग का छोटा भोई भी उसे छोड़कर निकल जाएगा, लेकिन पराग अपने भाई को रोकने की खूब कोशिश करेगा, लेकिन उसका छोटा भोई उसकी एक बात नहीं सुनेगा. अपनी बिगती हालत के बाद, गौतम से रुपए मांगने वाला है. लेकिन गौतम और माही दोनों ही पराग की मदद करने से मना कर देने वाला हैं, दोनों पराग से कहेंगे कि उन्होंने वो पैसे अपने बच्चे के लिए जमा किए, वो उन्हें किसी को भी नहीं दे सकते हैं

अनुपमा मे हो सकती है नए किरदार की एंट्री ( TV Show “Anupama” Spoiler Latest Episode 29 January)

वही रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आपको धामेकदार ट्विस्ट देखने को मिल सकता है, अंश की कोठारी हाउस में एंट्री हो सकती. अंश पराग की मदद के लिए सामने आएगा और कहेगा कि वो किसी को जानता है जो पराग की मदद कर सकता है और उसे लोन दे सकता है. अंश के बाद प्रार्थना भी पराग को सपोर्ट करने का फैसला करने वाली है. अंश के साथ साथ प्रेम भी पराग को लोन दिलाने में मदद करने की कोशिश करने वाला है. अंश, प्रार्थना और प्रेम मिलकर पराग के साथ कोठारी हाउस को बचाने की कोशिश करेंगे.अंश को देखकर पराग बेहद इमोशनल हो जाएगा

अनुपमा मे हो सकती है नए किरदार की एंट्री (Serial “Anupama” Spoiler Today 29 January Episode)

दूसरी ओर आप देखेंगे की रजनी को शक होने वाला है कि अनुपमा उसे हरा सकती है. रजनी अनुपमा का पीछा करेगी और अनुपमा को धमकी भी देने वाली है. हालांकि अनुपमा को रजनी की धमकियों से जरा भी असर नहीं पड़ेगा. जल्द ही रजनी  अनुपमा की चॉल में नी आग लगवाने वाली है. लेकिन ऐसा करने से रजनी को बेहद पछताना पड़ने वाला है. 

MORE NEWS

More News