Live
Search
Home > मनोरंजन > Anupama Spoiler: अनुपमा के जीवन में फिर होगी अनुज की एंट्री, अनुपमा का भूत देखकर दहशत में रजनी, ​सीरियल में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट

Anupama Spoiler: अनुपमा के जीवन में फिर होगी अनुज की एंट्री, अनुपमा का भूत देखकर दहशत में रजनी, ​सीरियल में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट

अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया की वापसी होने वाली है. वहीं दूसरी ओर अनुपमा की दुश्मन रजनी, अब अनुपमा को खत्म करने का खतरनाक प्लान बना रही है. कोर्ट केस जीतने के लिए वो हर हद पार करने को तैयार है.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 31, 2026 11:24:44 IST

Mobile Ads 1x1

Anupama Serial Spoiler: अनुपमा का सफर हमेशा से भावुक और चुनौतियों भरा रहा है. स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार के इस धमाकेदार शो में रुपाली गांगुली अनुपमा का किरदार निभा रही हैं, जो हर मोड़ पर परिवार और दुश्मनों से जूझ रही है. लेकिन अब कहानी में आया है वो धमाका, जिसका फैंस सालों से इंतजार कर रहे थे. शो में अनुज कपाड़िया की वापसी होने वाली है. जी हां, मेकर्स ने प्रमो और एपिसोड्स में साफ हिंट दे दिया है कि गौरव खन्ना का पॉपुलर किरदार अनुज फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने वाला है. 
वहीं दूसरी ओर अनुपमा की दुश्मन रजनी, अब अनुपमा को खत्म करने का खतरनाक प्लान बना रही है. कोर्ट केस जीतने के लिए वो हर हद पार करने को तैयार है. अनुपमा के साहसी रूप को देखकर रजनी डर चुकी है. उसे समझ आ गया है कि अनुपमा को हराना नामुमकिन है! लेकिन एक धोखेभरी चाल में अनुपमा फंस जाती है. अनुपमा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ती है, और उसी पल आता है सारियल का सबसे बड़ा ट्विस्ट.

आग की लपटों में प्रेरणा 

चॉल में अचानक भयानक आग लग जाती है. राही घबराई हुई प्रेरणा का नाम पुकारती है, जबकि परी बताती है कि आग खुद-ब-खुद भड़क उठी. अनुपमा के मन में बेचैनी घर कर जाती है और प्रेरणा की जान बचाने के लिए वो बिना सोचे-समझे आग की लपटों में कूद पड़ती है! लीला बेचैन हो उठती है, हंसमुख पूछते हैं तो वो कहती है, “कुछ बुरा होने वाला है!” आग के बीच धुंए में अनुपमा चिल्लाती है, “प्रेरणा कहां हो?”
​अनुपमा आग के अंदर से प्रेरणा को बाहर निकालकर लाती है. लेकिन कुछ देर बाद बेहोश हो जाती है. 

बेहोशी में अनुज देता है हिम्मत 

बेहोशी में ही अनुपमा के सपने में आ धमकता है अनुज कपाड़िया! सफेद साड़ी में लिपटी अनुपमा को अनुज शक्ति देता है, अनुज कहता है, “मैं हूं ना तेरे साथ, हमेशा!” उसी सपने में उसे भगवान कृष्ण के दर्शन होते हैं, जो उसे ज्ञान देते हैं– “लड़ो अनुपमा, इन राक्षसों से डरो मत!” अनुपमा-अनुज की जोड़ी फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.

अनुपमा के भूत से डरी रजनी 

हमेशा से अनुपमा से जलन करने वाली रजनी अब कहती है, “इस बार अनुपमा हमेशा के लिए जलकर राख हो जाएगी!” वरुण घर लौटकर रजनी पर फूट पड़ता है– आग लगाने का प्लान उल्टा पड़ गया, आग में प्रेरणा फंस गई!” सपने में अनुपमा का भूत रजनी को धमकाता है– “तेरे पापों की सजा इस जन्म में भी, अगले जन्म में भी मिलेगी!” अनुपमा का ये अंदाज देखकर रजनी डर जाती है. 
​मेकर्स अनुज की एंट्री प्लान कर रहे हैं. शो की गिरती पॉपुलैरिटी को बचाने के लिए ये बड़ा कदम है. गौरव खन्ना, जो रियलिटी शोज में ब्रैंड बन चुके हैं, वापसी करेंगे तो अनुपमा-अनुज की जोड़ी फिर टीआरपी लाएगी. लेकिन सवाल अभी भी वही है कि क्या अनुपमा अपने पति और प्रेमी अनुज से सालों बाद मिल पाएगी? क्या वो एक होंगे? 

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > Anupama Spoiler: अनुपमा के जीवन में फिर होगी अनुज की एंट्री, अनुपमा का भूत देखकर दहशत में रजनी, ​सीरियल में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट

Anupama Spoiler: अनुपमा के जीवन में फिर होगी अनुज की एंट्री, अनुपमा का भूत देखकर दहशत में रजनी, ​सीरियल में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट

अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया की वापसी होने वाली है. वहीं दूसरी ओर अनुपमा की दुश्मन रजनी, अब अनुपमा को खत्म करने का खतरनाक प्लान बना रही है. कोर्ट केस जीतने के लिए वो हर हद पार करने को तैयार है.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 31, 2026 11:24:44 IST

Mobile Ads 1x1

Anupama Serial Spoiler: अनुपमा का सफर हमेशा से भावुक और चुनौतियों भरा रहा है. स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार के इस धमाकेदार शो में रुपाली गांगुली अनुपमा का किरदार निभा रही हैं, जो हर मोड़ पर परिवार और दुश्मनों से जूझ रही है. लेकिन अब कहानी में आया है वो धमाका, जिसका फैंस सालों से इंतजार कर रहे थे. शो में अनुज कपाड़िया की वापसी होने वाली है. जी हां, मेकर्स ने प्रमो और एपिसोड्स में साफ हिंट दे दिया है कि गौरव खन्ना का पॉपुलर किरदार अनुज फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने वाला है. 
वहीं दूसरी ओर अनुपमा की दुश्मन रजनी, अब अनुपमा को खत्म करने का खतरनाक प्लान बना रही है. कोर्ट केस जीतने के लिए वो हर हद पार करने को तैयार है. अनुपमा के साहसी रूप को देखकर रजनी डर चुकी है. उसे समझ आ गया है कि अनुपमा को हराना नामुमकिन है! लेकिन एक धोखेभरी चाल में अनुपमा फंस जाती है. अनुपमा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ती है, और उसी पल आता है सारियल का सबसे बड़ा ट्विस्ट.

आग की लपटों में प्रेरणा 

चॉल में अचानक भयानक आग लग जाती है. राही घबराई हुई प्रेरणा का नाम पुकारती है, जबकि परी बताती है कि आग खुद-ब-खुद भड़क उठी. अनुपमा के मन में बेचैनी घर कर जाती है और प्रेरणा की जान बचाने के लिए वो बिना सोचे-समझे आग की लपटों में कूद पड़ती है! लीला बेचैन हो उठती है, हंसमुख पूछते हैं तो वो कहती है, “कुछ बुरा होने वाला है!” आग के बीच धुंए में अनुपमा चिल्लाती है, “प्रेरणा कहां हो?”
​अनुपमा आग के अंदर से प्रेरणा को बाहर निकालकर लाती है. लेकिन कुछ देर बाद बेहोश हो जाती है. 

बेहोशी में अनुज देता है हिम्मत 

बेहोशी में ही अनुपमा के सपने में आ धमकता है अनुज कपाड़िया! सफेद साड़ी में लिपटी अनुपमा को अनुज शक्ति देता है, अनुज कहता है, “मैं हूं ना तेरे साथ, हमेशा!” उसी सपने में उसे भगवान कृष्ण के दर्शन होते हैं, जो उसे ज्ञान देते हैं– “लड़ो अनुपमा, इन राक्षसों से डरो मत!” अनुपमा-अनुज की जोड़ी फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.

अनुपमा के भूत से डरी रजनी 

हमेशा से अनुपमा से जलन करने वाली रजनी अब कहती है, “इस बार अनुपमा हमेशा के लिए जलकर राख हो जाएगी!” वरुण घर लौटकर रजनी पर फूट पड़ता है– आग लगाने का प्लान उल्टा पड़ गया, आग में प्रेरणा फंस गई!” सपने में अनुपमा का भूत रजनी को धमकाता है– “तेरे पापों की सजा इस जन्म में भी, अगले जन्म में भी मिलेगी!” अनुपमा का ये अंदाज देखकर रजनी डर जाती है. 
​मेकर्स अनुज की एंट्री प्लान कर रहे हैं. शो की गिरती पॉपुलैरिटी को बचाने के लिए ये बड़ा कदम है. गौरव खन्ना, जो रियलिटी शोज में ब्रैंड बन चुके हैं, वापसी करेंगे तो अनुपमा-अनुज की जोड़ी फिर टीआरपी लाएगी. लेकिन सवाल अभी भी वही है कि क्या अनुपमा अपने पति और प्रेमी अनुज से सालों बाद मिल पाएगी? क्या वो एक होंगे? 

MORE NEWS