होम / Live Update / Anupamaa 28th January 2022 Written Episode Update वनराज के नए दांव में फंसेगी मालविका

Anupamaa 28th January 2022 Written Episode Update वनराज के नए दांव में फंसेगी मालविका

BY: Prachi • LAST UPDATED : January 28, 2022, 12:45 pm IST
ADVERTISEMENT
Anupamaa 28th January 2022 Written Episode Update वनराज के नए दांव में फंसेगी मालविका

Anupamaa

इंडिया न्यूज़, मुंबई: 
Anupamaa 28th January 2022 Written Episode Update: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa)  अपने नए टिवस्ट के कारण दर्शकों को पसंद आ रहा है। अब इस सीरियल में अपकमिंग एपिसोड में काव्या की वजह से वनराज और अनुपमा में जबरदस्त लड़ाई होने वाली है। दूसरी तरफ रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो में समर और नंदिनी का झगड़ा भी खत्म हो जाएगा। दरअसल काव्या और अनुपमा की दोस्ती ने वनराज की मुश्किलों को और भी बढ़ा दिया है। ऐसे में वनराज ने एक बार फिर से अपना शैतानी दिमाग चलाना शुरू कर दिया है।

वहीं आपने अब तक आपने देखा, अनुपमा और अनुज एक साथ रात बिताते हैं। मालविका आफिस में जाकर अनुज और अनुपमा को उठाती है। इस दौरान वनराज भी मालविका के पास पहुंच जाता है। काव्या के आने से वनराज भड़क जाता है। काव्या की वजह से वनराज एक बार फिर अनुपमा की क्लास लगाने वाला है। सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज और अनुपमा एक साथ आॅफिस से बाहर निकलेंगे। अनुपमा अनुज को बताएगी कि वो कुछ समय के लिए शाह हाउस जा रही है। ये बात सुनकर अनुज उसे रोकने की कोशिश करेगा।

(Anupamaa 28th January 2022 Written Episode Update) अनुपमा सिखाएगी वनराज को सबक

अनुपमा काव्या के साथ घर पहुंच जाएगी। यहां पर वनराज अनुपमा पर भड़क जाएगा। वनराज काव्या और अनुपमा की दोस्ती पर तंज कसेगा। इतना ही नहीं वनराज काव्या की खूब बेइज्जती करेगा। वनराजा दावा करेगा कि काव्या की वजह से उसका दम घुटने लगा है। ये बात सुनकर अनुपमा वनराज पर पलटवार करेगी। अनुपमा याद दिलाएगी कि किस तरह से वनराज ने उसकी जिंदगी को तबाह किया था।

घर आते ही अनुज अनुपमा को अपनी पुरानी डायरी दिखाएगा। इस डायरी में अनुपमा एक सूखा गुलाब का फूल देखेगी। अनुज बताएगा कि 26 साल पहले उसने ये गुलाब अनुपमा को देने के लिए खरीदा था। ये बात जानकर अनुपमा चौंक जाएगी। अनुपमा शरम के मारे लाल हो जाएगी। अनुपमा इस सूखे फूल कतो सबसे अनमोल तोहफा बताएगी। वहीं अनुपमा से बेइज्जती करवाने के बाद वनराज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वनराज अनुज से बदला लेने के लिए एक नया प्लान बनाएगा ताकि वो मालविका की मदद से अमीर आदमी बन सके।

Read More: Shruti Haasan Birthday सिंगर बनाना चाहती थी एक्ट्रेस

Read More: Alia Bhatt Starrer Gangubai Kathiawadi New Release Date Announced ‘जयेशभाई’ से क्लेश होगी ‘गंगूबाई’

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Anupamaa

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT