ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Anupamaa Maha Episode 12th December 2021 Update मालविका की एंट्री से आएगा अनुपमा की जिंदगी में भूचाल!

Anupamaa Maha Episode 12th December 2021 Update मालविका की एंट्री से आएगा अनुपमा की जिंदगी में भूचाल!

BY: Prachi • LAST UPDATED : December 12, 2021, 3:11 pm IST
ADVERTISEMENT
Anupamaa Maha Episode 12th December 2021 Update मालविका की एंट्री से आएगा अनुपमा की जिंदगी में भूचाल!

Anupamaa Maha Episode

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa Maha Episode 12th December 2021 Update: टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) का यानी रविवार को महाएपिसोड आने वाला है। इस महाएपिसोड में एक महा ट्विस्ट भी आने वाला है। क्योंकि बीते दिनों से चल ही हॉस्पिटल वाली मुसीबत से दूर अब अनुपमा की जिंदगी में एक नई परेशानी की एंट्री होने वाली है। जो उसकी जिंदगी में प्यार की दुश्मन बनकर सामने आएगी। लेकिन उसके पहले शो में हम कई ऐसे बदलाव देखेंगे जिससे दर्शकों के दिल को सुकून आएगा।

आज इस महाएपिसोड में हम देखेंगे कि अनुज को बेहोश देखकर अनुपमा बेहाल है। अनुपमा के मन में अनुज को खोने का डर वनराज समझ जाएगा। वह अनुपमा को उसके दिल में दबे प्यार का अहसास कराएगा। वह उससे कहेगा कि दुनिया की चिंता छोड़कर वह अपने दिल की सुने और अपनी जिंदगी में अनुज के साथ आगे बढ़े. वनराज के मुह से ऐसी बातें सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी। अनुपमा के साथ अपने बुरे व्यवहार पर प्रायचित करने वाला वनराज आज के महाएपिसोड में एक बार फिर हीरो बनकर सामने आ रहा है। वनराज, अनुज और अनुपमा मिलाने के लिए जैसी बातें करता दिखेगा उसे सुनकर हर देखने वाला उसकी तारीफ करेगा. इस बातचीत के बाद वनराज को भी हल्का मेहसूस होगा।

(Anupamaa Maha Episode 12th December 2021 Update) मलाविका को लेकर अनुज और वनराज में टक्कर होने वाली है

वहां अनुपमा भी अनुज के पास बैठी उसकी सेहत के लिए भगवान से दुआ कर रही है। वह अनुज के साथ बिताए पलों को याद करेगी और उसके साथ जिंदगी में आगे बढ़ने की सोचेगी। वह बेहोश हालत में लेटे अनुज के हाथ पर हाथ रखकर अपने दिल की बात कहेगी। इसके बाद अनुज को होश आएगा तो वह पाएगा कि अनुपमा उसके पास ही बैठी है। इतनी ही देर में अनुज के पास एक फोन आएगा. अनुपमा उसका फोन उसे देगी, फोन पर मालविका का नाम डिसप्ले होगा जिसे देख वह हैरान होगा और फोन साइड में रख देगा।

वह अनुपमा से बातें करेंगा लेकिन कुछ टेंशन उसके चेहरे पर साफ झलकती दिखेगी। वहीं एक झलक में दिखाया गया है कि अनुज, गोपी काका को बता रहा है कि मालविका का फोन आया था। वह कहेगा कि मालविका उसके लिए किसी भी रिश्ते, बिजनेस, पैसे और दोस्ती से भी ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी है। वहीं दूसरी ओर वनराज भी फोन पर मालिवका से बात करता नजर आता है। तो अब आने वाले समय में शायद मलाविका को लेकर अनुज और वनराज में टक्कर होने वाली है।

Read More: Chandigarh Kare Aashiqui Box Office 2 दिन में फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Also Read: Bigg Boss Fame Rochelle Rao Keith Sequeira ने शेयर किया Hot बेडरूम वीडियो, ट्रोल हुए!

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT