Live
Search
Home > मनोरंजन > Anurag Kashyap ने की बॉलीवुड की बुराई, बोले- मैं विक्की कौशल से बात नहीं करता वो तो…

Anurag Kashyap ने की बॉलीवुड की बुराई, बोले- मैं विक्की कौशल से बात नहीं करता वो तो…

Anurag Kashyap didn't like Chhaava: अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है. फिल्म मेकर का ये बयान सुन हर कोई दंग रह गया. इसके साथ ही उन्होंने अपने और विक्की कौशल के रिश्ते को लेकर भी बातचीत की.

Written By: preeti rajput
Last Updated: 2025-09-20 10:58:26

Anurag Kashyap On Vicky Kaushal: फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने हाल ही में अपने सबसे करीबी रहे एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के बारे में खुलकर बातचीत की है. अनुराग ने बताया कि- वह दोनों अब एक दूसरे के संपर्क में नहीं हैं. दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है, जैसे-रमन राघव 2.0, मनमर्जियां और डीजे मोहब्बत. अनुराग ने हमेशा विक्की कौशल को लीड किरदार में कास्ट कर उन्हें आगे बढ़ने में मदद की है. एक्टर विक्की कौशल कई हिट फिल्में भी दे चुके हैं.

विक्की कौशल पर बोले अनुराग कश्यप

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से जब बातचीत के दौरान विक्की कौशल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार फिल्मों उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The surgical Strike) और छावा (Chhaava) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि- वह विक्की को अपना रास्ता चुनने के लिए बुरा नहीं मानते हैं. लेकिन फिल्म मेकर ने यह भी कहा कि- छावा उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आई थी. 

मेरी बात नहीं होती- अनुराग 

हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में, अनुराग ने बताया कि- छावा के कई सीन सिर्फ उन्होंने अपने दोस्त विनीत कुमार सिंह के लिए देखे थे, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में सहायक भूमिका निभाई थी. विक्की कौशल की एक्टिंग पर बात करते हुए फिल्म मेकर ने आगे कहा कि- मेरी अब विक्की से कुछ खास बातचीत नहीं होती है. मैं उन्हें जज नहीं कर सकता. सभी के पास अपने खुद के कारण होते हैं. मैं वापस से उन्हें दोहराना नहीं चाहता हूं. मुझे जो भी कहना था, कह दिया है. 

बॉलीवुड में पैसों को दिया जाता है महत्व- अनुराग

इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बनाने को लेकर कहा कि- इंडस्ट्री अब पैसों को महत्व देती है. इसी कारण मैंने मुंबई को छोड़ दिया है. हर इंसान की अपनी जरुरतें होती हैं, अब ये उस पर है कि वह कैसे इसे हासिल करता है. यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है. मुझे खुद को इन सभी चीजों से अलग करने में काफी समय लग गया है. लोग अब फैसले लेते समय पैसों के बारे में सोचते हैं. अब मैं उस दुनिया में वापस नहीं जाना चाहता.

MORE NEWS