India News (इंडिया न्यूज़), Anurag Kashyap on Casting Alia Bhatt, दिल्ली: मशहूर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप का नाम बॉलीवुड में काफी चर्चित है। इसके साथ ही अनुराग को अपनी बात बेबाकी से सोशल मीडिया पर रखने के लिए भी जाना जाता है। वह ज्यादातर अच्छे एक्टर्स की सोशल मीडिया पर तारीफ करते हुए नजर आते हैं। वही हाल में ही आलिया भट्ट को नेशनल फिल्म अवार्ड मिलने पर भी उन्होंने काफी बधाई दी थी और उन्होंने आलिया को बेस्ट परफॉर्मर भी बताया था लेकिन अनुराग ने यह भी कहा था कि वह कभी भी उनके साथ काम नहीं कर पाएंगे और अब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है।
बता दे कि मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने आलिया के साथ काम न करने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘आलिया हमारे देश की सबसे बेस्ट परफॉर्मर हैं। मुझे जब भी उनका काम पसंद आता है, मैं हमेशा कॉल करके उन्हें बधाईयां देता हूं। अनुराग आगे कहते हैं कि मैं आलिया के साथ काम करना चाहता हूं लेकिन मेरी फिल्मों के बजट कम होते हैं। ऐसे में मैं उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाउंगा. उन्होंने अपने काम करने के तरीके के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि ‘मैं एक बार से ज्यादा किसी भी एक्टर का पीछा नहीं करता। अगर उन्हें मेरे साथ काम करने के बारे में सोचना पड़ रहा है तो फिर मैं वो बात वहीं खत्म कर देता हूं’
इसके साथ ही बता दे की आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया जो उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ शेयर किया था। बता दे की कृति को उनकी फिल्म मिमी के लिए यह अवार्ड मिला था।
वही आलिया के काम की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई है। जो बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। इसके बाद आलिया के जी ले जरा, बिरजू बावरा जैसी फिल्मों में नजर आने की बात की जा रही है।
ये भी पढ़े:
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…