India News ( इंडिया न्यूज़ ) Anushka Sharma hugged Virat : वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार से हर भारतीय का दिल टूट गया है। वहीं टीम के सभी खिलाड़ी भी मायूस हो गए है। भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जो भावुक करने वाले हैं। अब हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें टीम की हार से टूट ने करण विराट कोहली को उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा गले लगाकर उन्हें सांत्वना देती नजर आ रही हैं। हालांकि, इस तस्वीर में विराट का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन नीले रंग की उनकी जर्सी को साफ नजर आ रही है। जिसमें उनका नाम भी लिखा हुआ है।

बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

बता दें भारतीय टीम भले ही वर्ल्डकप हार गई, लेकिन इसने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहे है।

सुनील शेट्टी

वहीं क्रिकेटर के.एल राहुल के ससुर और अभिनेता सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी और टीम इंडिया की हौसला अफजाई की है। उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड क्लास टीम बताया है।

 

 

सोनाली बेंद्रे

वहीं,सोनाली बेंद्रे ने लिखा है, ‘एक मजबूत लड़ाई लड़ी। लेकिन यह हमारी रात नहीं थी। सोनाली ने लाल रंग के दिल वाली इमोजी शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरे लिए आप चैम्पियंस हैं।

दिया मिर्जा

इसी तरह दिया मिर्जा ने भी पिछले कुछ सप्ताह में टीम इंडिया द्वारा दिए गए यादगार लम्हों के लिए उसका शुक्रिया अदा किया है। साथ ही छठी बार विश्व विजेता बनने पर टीम ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें – IND vs AUS 2023: विराट कोहली को सपोर्ट करने पहुंची Anushka Sharma, इन क्रिकेटर्स की वाइफ भी आईं नजर