India News (इंडिया न्यूज़), Arbaaz Khan on Sshura Age Gap: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के भाई और एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Sshura Khan) के साथ शादी की है। अरबाज और शूरा की शादी की खबर सुनकर हर कोई चौंक गया था। अरबाज ने अपनी लव लाइफ को प्राइवेट रखा था। अरबाज और शूरा की उम्र में 25 साल का फर्क है। अब अरबाज ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही शूरा और उनकी उम्र में 25 साल का गैप होने पर भी रिएक्ट किया है।
अरबाज खान और शूरा की लव स्टोरी पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। ये फिल्म अरबाज खान के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी है। इस फिल्म में शूरा ने भी काम किया है और रवीना टंडन लीड एक्ट्रेस हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि अरबाज और शूरा के रिश्ते की शुरुआत कैजुअल और प्रोफेशनल थी। 2 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने शादी करने का फैसला लिया था। उन्होंने अपने रिश्ते को इसलिए छुपाकर रखा ताकि वो एक-दूसरे को लेकर श्योर हो सकें।
अरबाज ने कहा, “शूरा बेशकर उम्र में उनसे छोटी हैं लेकिन उम्र किसी भी रिश्ते को सफल बनाने का फैक्टर नहीं होता है। दोनों ने क्वालिटी टाइम बिताया और एक-दूसरे को समझा, जिसके बाद ही फ्यूचर के लिए डिसाइड किया।” अरबाज ने बताया कि उन्होंने शादी का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया है। आपसी समझ और कमिटमेंट के बाद ये फैसला लिया गया है।
अरबाज खान और शूरा को एज की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, लेकिन इससे उनके रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ा। प्यार और रिसपेक्ट उनके रिलेशनशिप के फैक्टर हैं। बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। अरबाज की बहन अर्पिता के घर शादी हुई थी। शादी में फैमिली और कुछ खास दोस्त ही शामल हुए थे।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…