India News ( इंडिया न्यूज़ ), Arbaaz Khan Wedding, दिल्ली: मुंबई में पुलिस इवेंट उमंग के दौरान एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान ने अपनी शादी के रयूमर्स को अपने अलग अंदाज की वजह से पैपराजी के सामने कंफर्म कर दिया। अरबाज भी उन सेलिब्रिटीज में से एक थे जिन्होंने शनिवार की रात उमंग में पहुंचकर अपनी दावेदारी दर्ज कराई। जिस दौरान का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
दूसरी शादी के उड़े रयूमर्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अरबाज रेड कार्पेट पर चलते हुए आ रहे हैं। वह दिखने में काफी हैंडसम लग रहे हैं और इस दौरान उन्होंने सूट पहना हुआ है। पोज देने के दौरान एक फोटोग्राफर ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी शादी के बारे में पूछा। तो अरबाज ने अपने हाथ को फेस पर रखते हुए चुप होने का इशारा किया।
मीडिया की चिढ़ाए जाने पर अरबाज स्माइल करना नहीं रोक पा रहे थे। वह काफी बल्स कर रहे थे। जिस वजह से अब फैंस भी उनकी इस अफवाह को सच मान रहे हैं। इसके बाद पैपराजी ने आगे सवाल पूछते हुए शादी की तारीख समय और वेन्यू के बारे में भी पूछा।
अरबाज की दूसरी शादी
खबरों के मुताबिक अरबाज खान जल्दी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी रचाने वाले हैं। शूरा खान रणवीणा टंडन और उनकी बेटी राशा की मेकअप आर्टिस्ट है। बताया जा रहा है की शादी को काफी गुपचुप तरीके से किया जाएगा। जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होंगे। ऐसा माना जाता है कि अरबाज और शूरा की मुलाकात उनकी आने वाली फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी।
मलाइका अरोड़ा से रचाई थी पहली शादी
जैसा कि सभी जानते हैं कि अरबाज खान की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। वहीं कई सालों से दोनों कपल साथ नहीं रहते हैं और उनका 2017 में तलाक हो गया था। अरबाज और मलाइका का एक बेटा भी है। जिसका नाम अरहान खान है फिलहाल वह फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहा है। जिसकी अरबाज और मलाइका मिलकर देखभाल करते हैं।
इसी बीच अरबाज का नाम जॉर्जिया नाम की अभिनेत्री से भी जुड़ा था लेकिन अब खबर सामने आई है कि इनका काफी समय पहले ब्रेकअप हो गया है। जिसके बाद से वह दोनों साथ नहीं है। इसके बारे में जॉर्जिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि हम लोग इस बारे में काफी समय सोच रहे थे कि हमें अपने रास्ते अलग करने चाहिए और आपसी सहमति को ध्यान में रखते हुए और अपने भविष्य के बारे में सूचते हुए हमने अलग होने का फैसला किया।
ये भी पढ़े:
- Umang: उमंग में बॉलीवुड सितारों ने फैलाई अपनी रोशनी, इस लुक में नजर आए कलाकार
- Red Sea Drone Attack: लाल सागर में एक बार फिर ड्रोन अटैक, इस देश का लगा था झंड़ा
- Delhi Air Pollution: दिल्ली फिर आया प्रदूषण के चपेट में, आज का AQI…