Live
Search
Home > मनोरंजन > शादी से पहले ‘रेड फ्लैग’ थे परमीत, फाइनेंशियल क्राइसिस और डिप्रेशन के दौर में भी साथ रहीं अर्चना

शादी से पहले ‘रेड फ्लैग’ थे परमीत, फाइनेंशियल क्राइसिस और डिप्रेशन के दौर में भी साथ रहीं अर्चना

एक्टर परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने करियर के उतार-चढ़ाव को याद करते हुए उस पर बात की. इस दौरान उन्होंने परमीत सेठी को रेड फ्लैग भी बताया.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 29, 2026 17:16:09 IST

Mobile Ads 1x1

Archana Pooran Singh: एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठी अक्सर अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते हैं. वे अपनी जिंदगी की चुनौतियों के बारे में बताते हैं. साथ ही ये भी बताते हैं कि दोनों अपनी परेशानियों से कैसे निकले. हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने अपने पति परमीत सेठी के साथ एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पति को रेड फ्लैग बताया. साथ ही उन्होंने इस वीडियो में बताया कि कैसे मुश्किल से मुश्किल घड़ी में दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया.

वीडियो में हुई ये बात

बता दें कि अर्चना और परमीत दशकों से साथ हैं. उन्होंने हर परिस्थित में एक दूसरे को संभाला. भले ही उन्हें अपनी जिंदगी में कितनी भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा हो. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने प्यार, शादी और घर से भागने के साथ ही शादी के बाद घर चलाने में और करियर में आई परेशानियों के बारे में खुलकर बात की.

बिजनेस फेल होने के कारण डिप्रेशन में थे परमीत

उन्होंने बताया कि दोनों ने शादी के शुरुआती सालों में काफी मुश्किलों का सामना किया. परमीत का बिजनेस फेल हो गया. करियर में बड़े बदलाव आए और परमीत किस तरह से बिजनेसमैन से एक्टर बने. अर्चना-परमीत से 7 साल बड़ी हैं, ये भी एक बड़ी परेशानी बनी थी. अर्चना ने बताया कि उन्होंने परमीत से तब शादी की थी, जब परमीत बिजनेस में फेल हो गए थे और डिप्रेशन से गुजर रहे थे. 

रेड फ्लैग थे परमीत

अर्चना ने कहा कि पैसों की परेशानी कितनी भी हो, संभाली जा सकती है लेकिन पैसों के लिए कोई जिंदगी से नहीं जाना चाहिए. हम दोनों ने फाइनेंशियल क्राइसिस झेला लेकिन कभी एक दूसरे को नहीं छोड़ा. वहीं इस बात पर परमीत ने कहा कि ये बात सच है कि जब मैं बिजनेस में फेल हो गया था, तो मुझे लगता था कि अर्चना मुझे छोड़ देगी. वहीं अर्चना ने कहा कि आप उस समय रेड फ्लैग थे. जो लोग काम नहीं करते या सेटल नहीं होते हैं, जेन-जी उन्हें रेड फ्लैग कहते हैं. अर्चना ने कहा कि वे हमेशा भगवान से मांगती हैं कि सारी मुश्किलें फाइनेंशियल ही रहें क्योंकि उनसे डील किया जा सकता है. लेकिन अगर कोई चला जाए, तो उससे डील नहीं किया जा सकता. 

कैसे बिजनेसमैन से बने एक्टर?

एक्टर ने बताया कि वे जब डिप्रेशन में थे, तब बिस्तर से नहीं उठते थे. एक दिन एक प्रोड्यूसर अर्चना के घर आए थे. तब अर्चना ने उनसे कहा था कि आप चेक छोड़ जाओ, अगर चेक क्लियर हो गया, तो ही शूटिंग की डेट्स दूंगी. ये सुनकर परमीत ने सोचा कि ये काफी अच्छा बिजनेस है और इसमें खुद को बेचना पड़ता है. ये तो उन्हें अच्छे से आता था और तभी उन्होंने एक्टर बनने का फैसला लिया. हालांकि अर्चना इस बात से खुश नहीं थीं. इस पर अर्चना ने कहा कि वे परमीत को बहुत शर्मिला समझती थीं. उन्हें लगता था कि वे कैसे एक्टिंग कर पाएंगे. इसलिए उन्होंने परमीत से कहा था कि उन्हें स्ट्रग्लिंग बॉयफ्रेंड नहीं चाहिए. हालांकि अर्चना अब इस बात से काफी खुश हैं कि परमीत ने उनकी बात नहीं मानीं और एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई. 

MORE NEWS