Injury : मशहूर अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह इन दिनों एक बहुत ही दुर्लभ और गंभीर बीमारी से लड़ रही है. उनके बेटे आयुष्मान सेठी ने एक वीडियो के जरिए बताया कि उनकी मां को CRPS (कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम) नाम की बीमारी हो गई है. यह खबर सुनकर उनके चाहने वाले काफी दुखी है. इस बीमारी की सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि इसका कोई पक्का इलाज नहीं है.
क्या है यह बीमारी और कैसे हुई?
CRPS एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर के किसी एक हिस्से (जैसे हाथ या पैर) में असहनीय दर्द होता है. अर्चना के साथ यह तब शुरू हुआ जब 2025 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी कलाई टूट गई थी. आमतौर पर यह बीमारी किसी गहरी चोट या सर्जरी के बाद होती है. इसमें चोट तो ठीक हो जाती है, लेकिन नसों (nerves) में खराबी आने की वजह से दिमाग को लगातार दर्द के सिग्नल मिलते रहते है.
बीमारी के मुख्य लक्षण क्या हैं?
प्रभावित हिस्से में हर वक्त तेज जलन या चुभन जैसा दर्द होना.
हाथ या पैर में सूजन आ जाना और जोड़ों का जाम हो जाना.
त्वचा के रंग में बदलाव आना (लाल या नीला पड़ना) और छूने पर भी बहुत दर्द होना.
नाखूनों का कमजोर होकर टूटना और उस हिस्से पर बालों का अजीब तरह से बढ़ना.
धीरे-धीरे मांसपेशियों का कमजोर हो जाना, जिससे अंग को हिलाना भी मुश्किल हो जाता है.
डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी का कोई एक फिक्स इलाज नहीं है. इसमें केवल दवाओं और कसरत (physiotherapy) के जरिए दर्द को कम करने की कोशिश की जाती है . अर्चना के बेटे ने बताया कि उनकी मां का हाथ अब शायद कभी पहले जैसा नहीं हो पाएगा. इतनी तकलीफ के बावजूद अर्चना लगातार शूटिंग कर रही है, जिसे देखकर उनके परिवार और फैंस को उनकी हिम्मत पर गर्व है.