India News (इंडिया न्यूज़), Harshvardhan And Sanjeeda, दिल्ली: टीवी और बॉलीवुड अपनी प्यार, वार और टकरार के लिए जाने जाते है। वहीं इस बार टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस संजीदा शेख जो की फेमस एक्टर आमिर अली की पत्नि थी। वह इन दिनों वह अपने बॉयफ्रेंड एक्टर हर्षवर्धन राणे को लेकर खबरों में आ गई है। खबरों के हिसाब से एक्ट्रेस काफी लंबें समय से हर्षवर्धन को डेट कर रही हैं। लेकिन अभी तक दोनो ने इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। वहीं अगर उनके सोशल मीडिया को देखे तो उससे यह साफ पता चलता है की दोनो एक दूसरें के प्यार में है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है।

जंगल सफारी की तस्वीर से रिश्ता हुआ कन्फर्म

बता दें की कुछ हफ्तों पहले हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर जंगल सफारी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें वो जीप में बैठकर सफारी में मचें करते हुए नजर आ रहें थे।

जिसके कुछ वख्त बाद संजीदा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस सेम लोकेशन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जीप में अपनी बेटी के साथ दिखी।

अफेयर की खबरों पर यह बोला कपल

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन राणे ने अपनी लव लाइफ को लेकर कई खुलासे किए है। बता दें की जब इंटरव्यू में जब उनसे संजीदा के साथ अफेयर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा “इससे मुझे कोई परेशानी नहीं है क्योंकि लिखना मीडिया पर्सन का काम है और मैं उन्हें उन इंसानों के तौर पर देखता हूं जो अपना काम कर रहे हैं. जैसे मैं फिल्मों में काम करता हूं. मैं अपने काम का बहुत सम्मान करता हूं..ऐसे ही में मैं उनके प्रोसेस का भी सम्मान करता हूं.अब जब मैं उनसे मिलूंगा उन्हें तुरंत गले लगा लूंगा…”.

इस फिल्म में नजर आए थे साथ नजर

इसके साथ ही बता दें की संजीदा और हर्षवर्धन ने फिल्म “तैश” में साथ काम किया है। इसके साथ ही अपको कपल के पर्सनल लाइफ के बारें में बताए तो संजीदा ने एक्टर आमिर अली से साल 2012 में शादी रचाई थी। सेकिन शादी के दस साल बाद साल 2022 में दोनों ने तलाक ले लिया था। वहीं दूसरी तरफ हर्षवर्धन अभी तक सिंगल थे।

 

ये भी पढे़: अंकिता लोखंडे ने भी किया AI का इस्तमाल, AI लुक देख फैंस ने कहा “संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए है परफेक्ट”