संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Arijit-Salman, दिल्ली: 9 साल पहले एक्टर और सिंगर के बीच हुई लड़ाई जिसे काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। यह लड़ाई सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच हुई थी और इस लड़ाई की शुरुआत एक अवॉर्ड फंक्शन से हुई इस मामले के होने के बाद सलमान खान ने अरिजीत के गाने अपने कई फिल्मों से हटा दिए थे और सबको लगने लगा था कि अब यह दुश्मनी कभी दोस्ती में नहीं बदलेगी, लेकिन अब एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको देखने के बाद लोग अटकालीन लग रहे हैं कि सलमान खान ने 9 साल पुरानी गलती को माफ कर दिया है।
बता दे कि सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अरिजीत सिंह सलमान खान के अपार्टमेंट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सलमान के फैन ने ट्विटर किया, क्लिप को पोस्ट करते हुए फैन ने लिखा, ‘अरिजीत सिंह आज सलमान खान के घर पर स्पॉट हुए हैं, क्या हो रहा है’ इस ट्वीट पर एक अन्य फैम ने अनुमान लगाते हुए कहा, ‘क्या ये मीटिंग सलमान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 या विष्णुवर्धन और करण जौहर के साथ उनकी अनटाइटल्ड फिल्म में किसी म्यूजिक कोलैबोरेशन के लिए हुई थी’
Arijit singh Spotted at #SalmanKhan's house Today. What's happening?? #Tiger3 #Tiger3Trailerpic.twitter.com/tLPKUnEN2p
— MASS (@Freak4Salman) October 4, 2023
वही दोनों सितारों के बीच के विवाद के बारे में बताएं तो यह लड़ाई 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शुरू हुई थी। जब अरिजीत सिंह को अवार्ड देने के लिए मंच पर बुलाया गया था। उसे दौरान अवॉर्ड फंक्शन को सलमान खान होस्ट कर रहे थे। ऐसे में सलमान ने अरिजीत को कहा, ‘तू है विजेता?’ जिस पर सिंगर ने जवाब दिया, ‘आप लोगों ने मुझे सुला दिया’ इसके बाद से ही सलमान अरिजीत सिंह से खफा हो गए और उनको अपनी कई फिल्मों से रफा-दफा कर दिया। जिसमें बजरंगी भाईजान, किक और सुल्तान जैसी फिल्में शामिल थी। जिसमें से अरिजीत के गानों को हटा दिया गया।
इस मामले के हवा पकड़ने के बाद 2016 में अरिजीत ने सलमान से सार्वजनिक माफी भी मांगी थी और सुल्तान में अपने गाने के वर्जन को बरकरार रखने की रिक्वेस्ट भी की थी। सिंगर ने एक सार्वजनिक पोस्ट करते हुए उसमें लिखा, “आप इस बात को लेकर गलतफहमी में है कि मैने आपका अपमान किया” इसके साथ ही अरिजीत ने सुल्तान के कार्य के बारे में लिखा, “मैंने बहुत गाने गए हैं सर लेकिन मैं आपका कम से कम एक गाना अपनी एल्बम में रखकर रिटायर होना चाहता हूं, प्लीज इसे फीलिंग को खत्म ना करें”
This is really sad to see for #Arijit.. Salman should not behave as if he is GOD.. Sabka waqt aata hai aur jaata h pic.twitter.com/9t81BkHPdK
— Akshay Bodkhe 🇮🇳 (@splendidakshay) May 24, 2016
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.