Arijit Singh Controversies: अरिजीत सिंह आज अपने गानों से पूरे देश के लोगों के दिलों में बसते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. लोग उनके साधारण रहन-सहन से काफी प्रभावित होते हैं. लोग उनके गानों को इस कदर पसंद करते हैं कि गाना रिलीज होते ही वो ट्रेंड करने लगता है. हालांकि अब अरिजीत सिंह ने एक बड़ी घोषणा की है कि वे अब एक प्लेबैक सिंगर के तौर पर सन्यास ले रहे हैं. उन्होंने फैंस द्वारा दिए गए प्यार के लिए शुक्रिया भी कहा. वहीं इस बीच ये चर्चा भी है कि आखिर अरिजीत सिंह अब तक किन विवादों में फंसे हैं. आज यहां हम अरिजीत के 5 विवादों की बात करने जा रहे हैं.
सलमान खान के साथ विवाद
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान और अरिजीत सिंह का विवाद काफी प्रचलित है. इस विवाद को सुलझने में लगभग 9-10 साल लग गए. साल 2014 में अरिजीत सिंह ने एक अवॉर्ड शो में सलमान खान पर टिप्पणी की थी. इसके कारण सलमान खान नाराज हो गए थे. काफी साल तक उन्होंने एक दूसरे से बात नहीं की और सलमान ने उन्हें अपनी फिल्मों में गाना तक गाने नहीं दिया. इसके बाद साल 2023 में अरिजीत ने ससमान से माफी मांगी. इसके बाद साल 2023 में सिंगर ने सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में गाना गाया था.
सुल्तान फिल्म से जुड़ा विवाद
अरिजीत सिंह का एक विवाद सलमान खान की फिल्म सुल्तान से भी जुड़ा है. फिल्म का गाना जग घूमिया पहले सलमान खान ने गाया था. इसके बाद उस गाने को हटाकर राहत फतेह अली खान से ये गाना रिकॉर्ड कराया गया था. ये विवाद भी सलमान और अरिजीत के विवाद से जुड़ा है.
ममता बैनर्जी से विवाद
साल 2022 में कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट था, जिसे रद्द कर दिया गया था. वजह थी गाना गेरुआ. दरअसल सिंगर ने कॉन्सर्ट के दौरान गेरुआ गाने की एक लाइन गाई थी, जिसके कारण काफी विवाद हो गया था. इसके बाद बीजेपी ने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि गेरुआ गाने की लाइन के कारण कॉन्सर्ट रद्द हुआ. हालांकि ममता बैनर्जी ने इसे बिल्कुल बेबुनियाद बताया. उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि जी-20 बैठक की सिक्योरिटी रीजन के कारण कॉन्सर्ट रद्द किया गया था.
महिला पत्रकार से जुड़ा विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2013 में एक महिला पत्रकार ने सिंगर पर बदसलूकी का आरोप लगाया था. कहा गया कि महिला पत्रकार ने अरिजीत सिंह से उनकी पहली शादी के बारे में पर्सनल सवाल पूछा, जिसके कारण सिंगर भड़क गए थे. इसके कारण अरिजीत सिंह को गिरफ्तार भी किया गया था.
गैंगस्टर रवि पुजारी ने दी थी धमकी
साल 2015 में गैंगस्टर रवि पुजारी ने अरिजीत को धमकी भरा कॉल किया था और 5 करोड़ की फिरौती की मांग की थी. सिंगर ने इसके बारे में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की थी. इस मामले को लेकर सिंगर विवादों में आ गए थे.