Live
Search
Home > मनोरंजन > Arijit Singh Post: अरिजीत सिंह ने 15 साल का प्लेबैक सिंगिंग का करियर किया खत्म, इससे पहले क्या था पोस्ट

Arijit Singh Post: अरिजीत सिंह ने 15 साल का प्लेबैक सिंगिंग का करियर किया खत्म, इससे पहले क्या था पोस्ट

सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले लिया है और फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर इस रिटायरमेंट की वजह कहीं हेल्थ इश्यू तो नहीं है. आइए जानते हैं वजह...

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 27, 2026 22:06:38 IST

Mobile Ads 1x1

Arijit Singh Post: सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने 15 साल के सिंगिंग करियर के बाद प्लेबैक सिंगर से रिटायरमेंट लेकर फैंस को चौंका दिया. ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि आखिर अरिजीत ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट क्यों लिया है. इसके पीछे उनके हेल्थ इश्यू तो नहीं हैं? लोग उनके पुराने पोस्ट्स देख रहे हैं और वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि सिंगर ने रिटायरमेंट लेने के लिए हेल्थ इश्यू का कोई जिक्र नहीं किया है. उन्होंने कहा है कि वे आगे और सीखेंगे और खुद पर काम करेंगे और कुछ पेंडिंग पड़े काम पूरे करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वे संगीत बनाना बंद नहीं कर रहे हैं. 

साल 2024 में मेडिकल इश्यू 

हालांकि फैंस का कहना है कि हो सकता है कि सिंगर को कोई हेल्थ इश्यू हो, जिसके कारण वे रिटायरमेंट ले रहे हैं क्योंकि साल 2024 में उन्हें कुछ मेडिकल इश्यू हो गए थे, जिसके कारण  उन्होंने अपने यूके के दौरे को स्थगित कर दिया था. 

कब और क्या किया था लास्ट पोस्ट?

बता दें कि प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट बीते दिन सिंगर अरिजीत सिंह ने बीते दिन ‘ओ रोमियो’ फिल्म के गाने ‘हम तो तेरे ही लिए थे’, फिल्म के गाने का पोस्टर शेयर किया था, जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने को विशाल भारद्वाज ने कंपोज किया है और इसके लिरिक्स गुलजार के हैं. शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, विक्रांत मेसी, तमन्ना भाटिया और फरीदा जलाल की फिल्म ओ रोमियो 13 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. 

बैटल ऑफ गलवान

ओ रोमियो के गाने ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ से पहले अरिजीत ने 24 जनवरी को दोपहर 3:11 बजे पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया था कि फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का मातृभूमि गाना रिलीज हो चुका है. ये गाना हमारी भारत माता और लोगों को उन लोगों के लिए श्रद्धांजलि है, जो अपना जीवन इसके लिए समर्पित करते हैं.

MORE NEWS