Live
Search
Home > मनोरंजन > Arijit Singh: ‘एक युग का अंत’, अरिजीत सिंह के संन्यास पोस्ट पर फैंस का भावुक रिएक्शन

Arijit Singh: ‘एक युग का अंत’, अरिजीत सिंह के संन्यास पोस्ट पर फैंस का भावुक रिएक्शन

Arijit Singh Retirement: अरिजीत सिंह ने आज अपने सिंगिंग से संन्यास की घोषणा कर दी. उनकी इस पोस्ट से उनके फैंस का खासा सदमा लगा हैं. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें कि उनके इस फैसले से उनके फैंस के क्या रिएक्शन है?

Written By: Shristi S
Last Updated: January 27, 2026 21:27:11 IST

Mobile Ads 1x1
Arijit Singh Quits Singing: मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह किसी पहचान के मोताज नहीं है. उन्होंने अपनी आवाज से हर किसी को अपना दिवाना बनाया है. जिस आवाज को पूरे देश ने प्यार किया, जिनके गानें सुन लोगों के टूटे दिलों को सुकून मिला, उसी अरिजीत सिंह ने आज अपने सिंगिंग से संन्यास की घोषणा कर दी. सिंगर ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकांउट से की है. उनकी इस पोस्ट से उनके फैंस का खासा सदमा लगा हैं. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें कि उनके इस फैसले से उनके फैंस के क्या रिएक्शन है.

इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया कि सभी को नमस्कार, आप सभी को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.  इतने सालों तक एक सिंगर के तौर पर मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं. लेकिन अब मैंने फैसला किया है कि मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम या असाइनमेंट नहीं लूंगा. मैं यह यात्रा यहीं खत्म कर रहा हूं. यह यात्रा सच में बहुत शानदार और संतोषजनक रही है. 

क्या है फैंस के रिएक्शन?

सिंगर अरिजीत सिंह के पोस्ट के बाद उनके फैंस काफी सदमे में है, ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि प्लीज, यह कोई मजाक है क्या? दुसरे ने भावुक होकर  लिखा है कि यह अप्रैल का महीना नहीं है. कोई अभी भी इस खबर पर यकीन नहीं कर रहा और लिखता है क्या ऐसा नहीं हो सकता. उनके एक फैन ने लिखा भाई, प्लीज अभी मत जाओं, जानें के लिए यह बहुत जल्दी समय है. 
उनके दूसरे फैन ने लिखा Alexa प्लीज प्ले चन्ना मैरेया. उनके तीसरे फैन लिखते है कि अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना गाना सुन ही रहा था और अरिजीत सिंह के संन्यास की घोषणा वाली पोस्ट आ गई. उन्होंने यह क्यूं सोचा ? यह तो वही जानते हैं, लेकिन एक कलाकार के दिल को समझना नामुमकिन है यह आज फ़िर साबित हो गया.
चौथे फैन ने लिखा कि पहले हमने केके को खोया और अब हम अरिजीत सिंह का गाना भी नहीं सुन पाएंगे. अब बॉलीवुड गानों का क्या होगा? अन्य ने लिखा कि एक युग का अंत है ये. 

MORE NEWS