India News (इंडिया न्यूज़), Arpita Khan Visit Nizamuddin Dargah After Firing at Salman Khan House: हाल ही में 14 अप्रैल की तड़के सुबह सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) पर बाइक सवार दो शूटर्स ने फायरिंग की थी। फायरिंग के कुछ दिन बाद शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना से खान परिवार के साथ उनके चाहने वाले काफी परेशान नजर आए। बता दें कि सलमान खान को धमकियां मिलना आम सी बात हो गई। आए दिन एक्टर को जान से मारने की धमकी मिलती रहती है, लेकिन ऐसा पहली बार था, जब उनके घर पर फायरिंग हुई हो। इस घटना के बाद अब उनकी बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) भाई की सलामती के लिए दुआ मांगने निजामुद्दीन दरगाह पहुंची है।
दुआ मांगने दरगाह पहुंची अर्पिता खान
आपको बता दें कि अब सलमान खान और परिवार के लिए दुआ मांगने अर्पिता खान निजामुद्दीन दरगाह पहुंची। अर्पिता ने दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह में जाकर दुआ मांगी है। इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रहीं अर्पिता ने दरगाह में परिवार के लिए मन्नत मांगती हुई नजर आ रहीं हैं। दरअसल, 90 के दशक में सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में फंसे थे। इसके चक्कर में उन्हें जेल भी हुई थी। तब से लेकर आज तक सल्लू मियां को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम सलमान को धमकी दी है। दावा किया जा रहा था कि लॉरेंस के गिरोह ने ही सलमान के घर पर फायरिंग करवाई थी।
सलमान खान की आने वाली फिल्में
सलमान खान के पास अपकमिंग फिल्मों की भरमार है। इस साल ईद के मौके पर भले ही अभिनेता की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन उन्होंने अपनी आगामी फिल्म सिकंदर का एलान किया है। उनकी यह फिल्म अगले साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा सलमान खान के पास टाइगर वर्सेस पठान, किक 2, द बुल समेत कई फिल्में लाइन में हैं।