India News (इंडिया न्यूज़), Nitin Desai Postmortem, दिल्ली: बता दे कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एसपी ने सेट कर्मियों द्वारा बुलाया जाने के बाद एनडी स्टूडियो में नितिन देसाई की मौत की पुष्टि की थी। वही खालापुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जेजे अस्पताल ले गयी, बुधवार 2 अगस्त को चार डॉक्टरों की टीम ने आर्ट डायरेक्टर का पोस्टमार्टम किया था। शुरुआती नतीजों से यह संकेत मिलता है कि मौत का कारण फांसी है। वही रायगढ़ पुलिस ने कहा, “आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का पोस्टमॉर्टम चार डॉक्टरों की एक टीम द्वारा किया गया है। शुरुआती नतिजों के अनुसार, मौत का कारण फांसी है और आगे की जांच जारी है।”
वही इससे कुछ समय पहले खबर आई थी कि देसाई आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे थे। जिसके तनाव में जाकर उन्होंने अपने कंपनी के दिवालिया होने के कगार पर आने की वजह से यह कदम उठाया। वहीं पुलिस लगातार आर्ट डायरेक्टरी की मौत की जांच में लगी हुई है। वही रायगढ़ के एएसपी ने कहा, “हमें उस स्थान पर जो उपकरण मिले हैं, जिनमें मोबाइल फोन और अन्य सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं, उन्हें जब्त कर लिया गया है और हम उनकी जांच कर रहे हैं। हमने उनके केयरटेकर और ड्राइवर का भी बयान लिया है और जांच कर रहे हैं।’
फिल्मी दुनिया में हासिल की थी बड़ी उपलब्धि
वही नितिन देसाई के लिए एक समय ऐसा भी आया था जब वह राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर, संजय लीला भंसाली और बाकी फिल्म निर्माताओं की लिस्ट में शामिल हुआ करते थे। इसके साथ ही आर्ट डायरेक्टर ने अपने नाम चार राष्ट्रीय पुरस्कार भी किए हैं। इसके साथ ही बता दें की अक्षय कुमार, मधुर भंडारकर, रितेश देशमुख, हेमा मालिनी, परिणीति चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर सोशल मीडिया पर दुख जताया है।
कब होगा अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार की बात करें तो नितिन देसाई का अंतिम संस्कार शुक्रवार 4 अगस्त को परिवार के बीच किया जाएगा, जो अभी अमेरिका में रहता है और मुंबई लौट आया है। अंतिम संस्कार एनडी स्टूडियोज में ही कराया जाएगा।
ये भी पढे़: सलमान ने शेयर की नन्ही सी अर्पिता की तस्वीर, विंटेज अवतार में सोशल मीडिया पर मचाई खलबली