India News (इंडिया न्यूज़), Article 370 Teaser, दिल्ली: यामी गौतम की आने वाली फिल्म आर्टिकल 370 का टीजर अब रिलीज हो चुका है। टीजर देखने के बाद फैंस भी यामी का यह नया अवतार देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है। फिल्म में यामी गौतम को खुफिया ऑफिसर के किरदार में देखा जाने वाला है। कहानी की बात करें तो यह कहानी कश्मीर में धारा 370 हटाने की कहानी पर आधारित है। जिसका पोस्टर और टीचर अब तक रिलीज कर दिया गया है।
टीजर की शुरुआत की बात करें, तो इसमें यामी गौतम को कश्मीर में आतंकवाद को एक धंधा बताते हुए सुना जाता है। वह यह भी बताती है कि सालों से देश की फंडिंग का एक बड़ा हिस्सा कश्मीर को आने के बावजूद यहां की हालत इतनी सुधर नहीं पाई है। भ्रष्ट राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स ऐसे नहीं चाहती टीजर में यह भी सुनाई देता है कि पीएम अगर 10 बार भी पीएम बन जाते हैं। तब भी धारा 370 नहीं हटेगी।
YAMI GAUTAM: TEASER OF POLITICAL DRAMA ‘ARTICLE 370’ IS HERE… 23 FEB RELEASE… #JioStudios and #B62Studios unveil #Article370Teaser, an action-political drama inspired by true events.
Starring #YamiGautam with #Priyamani, #Article370 is extensively… pic.twitter.com/0oLsN4CIX3
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2024
टीचर को ध्यान से सुना जाए तो उसमें एक आवाज भी आती है। जिसमें कहा जाता है, “सभापति महोदय आज दिनांक 5 अगस्त 2019 से कश्मीर में 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे” जिसे सुनने के बाद पता चलता है कि धारा 370 को लेकर देश भर में जो चर्चा दर्शकों से होती चली आ रही थी। फिल्म उसके आस-पास ही घूमने वाली है। यह फिल्म एक पूरी तरह से पॉलिटिकल ड्रामा को दिखाने वाली है। जिसमें यामी गौतम की एक्शन को भी देखा जाएगा।
फिल्म के रिलीज के बारे में बताया तो यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। टीजर में यामी गौतम के अलावा साउथ के सुपरस्टार एक्ट्रेस प्रियामणि को भी देखा जाएगा। वहीं इस फिल्म को नेशनल अवार्ड विजेता आदित्य सुहास जांबली ने डायरेक्ट किया है और उसका प्रोडक्शन जिम्मा ज्योति देशपांडे द्वारा किया गया है। इसके अलावा आदित्य धर और लोकेश धर को भी फिल्म के प्रोडक्शन में हाथ बटाते हुए देखा गया। आदित्य धर की बात करें तो इससे पहले भी वह उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को डायरेक्ट कर चुके हैं और वही इस फिल्म में यामी गौतम में पायलट की भूमिका निभा रही है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.