Live
Search
Home > मनोरंजन > ‘राम’ से ‘दशरथ’ तक का सफर: ‘रामायणम्’ में अरुण गोविल के रोल पर क्यों असहज हैं दीपिका चिखलिया? एक्टर ने क्या दिया जवाब?

‘राम’ से ‘दशरथ’ तक का सफर: ‘रामायणम्’ में अरुण गोविल के रोल पर क्यों असहज हैं दीपिका चिखलिया? एक्टर ने क्या दिया जवाब?

Arun Govil Dashrath Role: अरुण गोविल नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायणम्' में राजा दशरथ के रोल में नजर आने वाले है, ऐसे में उनकी को-स्टार दीपिका चिखलिया का क्या रिएक्शन है और उनकी रिएक्शन पर एक्टर गोविल ने क्या कहा? चलिए जानें

Written By: Shristi S
Last Updated: January 27, 2026 17:11:09 IST

Mobile Ads 1x1
Deepika Chikhalia On Arun Govil Dashrath Role: मशहूर रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण के राम यानी अरुण गोविल दशकों से भारतीय दर्शकों के मन में भगवान राम की छवि बने हुए है. एक्टर की इस लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें काफी दिलचस्प रोल मिला है. अब, अरुण गोविल नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म ‘रामायणम्’ में राजा दशरथ के रोल में नजर आएंगे. यह बदलाव उनके फैंस और साथी कलाकारों के लिए एक नया अनुभव होगा. इस पर चलिए विस्तार से जानें की रामायण में उनकी पत्नी सीता का रोल निभा चुकी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया का क्या कहना है और उनके इस रिएक्शन से एक्टर अरुण गोविल ने क्या जवाब दिया?

दीपिका चिखलिया का अरुण गोविल के दशरथ के रोल पर क्या है रिएक्शन?

एक्टर अरुण गोविल की कोस्टार और टीवी ‘रामायण’ में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने भी इस खबर पर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि अरुण को राम के अलावा किसी और रोल में देखना थोड़ा अजीब लगेगा. उनके इस बयान के बाद फैंस के बीच इस बदलाव को लेकर चर्चा शुरू हो गई.

दीपिका के बयान पर अरुण गोविल का रिएक्शन

IANS से ​​दीपिका चिखलिया के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए अरुण गोविल ने कहा कि यह दीपिका का पर्सनल नजरिया है और हर किसी को अपनी राय रखने का हक है. मैं इसका सम्मान करता हूं, और हर कोई अपनी मर्ज़ी से सोचने के लिए आज़ाद है.  उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपने पुराने किरदार को कभी पीछे नहीं छोड़ा है, लेकिन वह अपने नए रोल को भी पूरी लगन और ईमानदारी से निभाने के लिए तैयार हैं.

राजा दशरथ का किरदार और फिल्म की मजबूत टीम

अपने किरदार के बारे में अरुण गोविल ने कहा कि राजा दशरथ के रोल के जरिए वह एक पिता की भावनाओं और ज़िम्मेदारियों को दिखाना चाहते हैं. उनके मुताबिक, दशरथ का किरदार सिर्फ ताकत का प्रतीक नहीं है, बल्कि एक पिता के प्यार और संघर्षों को दिखाने का भी मौका है. फिल्म में एक मजबूत टेक्निकल टीम भी है. ऑस्कर विजेता कंपोजर हंस ज़िमर और ए.आर. रहमान ने म्यूज़िक दिया है. इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर गाय नॉरिस, जिन्होंने ‘मैड मैक्स: फ्यूरी रोड’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है, एक्शन और स्टंट संभाल रहे हैं. सुपरस्टार यश इस फिल्म में सिर्फ एक्टर के तौर पर ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी शामिल हैं. उनकी कंपनी, मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स, नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा ​​के प्राइम फोकस स्टूडियोज़ के साथ मिलकर फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रही है.

रणबीर के साथ काम करने के अनुभव पर क्या बोले एक्टर अरुण गोविल?

फिल्म ‘रामायण’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता, यश रावण, सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में हैं. IANS से ​​बातचीत में अरुण गोविल ने रणबीर कपूर के साथ काम करने का अपना अनुभव भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि उन्हें रणबीर के साथ काम करके बहुत मज़ा आया. उनके मुताबिक, रणबीर न सिर्फ एक शानदार एक्टर हैं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं. उन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है और अरुण ने उन्हें सफलता की शुभकामनाएं दीं.

MORE NEWS