Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > लाइट ऑफ कर… अरविंद अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता रोमांस करते आएंगे नजर, वीडियो देख शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी

लाइट ऑफ कर… अरविंद अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता रोमांस करते आएंगे नजर, वीडियो देख शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी

Arvind Akela Kallu Songs: अरविंद अकेला कल्लू उर्फ कलुआ का नया गाना रिलीज हुआ है. जिसमें अरविंद और रक्षा गुप्ता लाइट ऑफ कर रोमांस करते हुए नजर आएंगे. आप भोजपुरी के इस नए गाने को यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Written By: Sohail Rahman
Last Updated: January 18, 2026 17:43:24 IST

Mobile Ads 1x1

Arvind Akela Kallu Raksha Gupta Light Off Kar Songs: भोजपुरी फिल्मों और गानों के शौकीनों के लिए एक नया और रोमांचक गाना, “लाइट ऑफ कर” (light off kar) रिलीज हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गाना 12 जनवरी, 2026 को रिलीज हुआ और तुरंत लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. इस गाने में एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता की जोड़ी है, जिन्होंने अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से गाने को खास बना दिया है.

गाने के प्रोडक्शन से कई जाने-माने कलाकार जुड़े हैं. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने गाया है। गाने के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है। यह गाना IVY भोजपुरी बवाल लेबल के तहत रिलीज़ हुआ है.

इस गाने के सिंगर कौन हैं? (Who is the singer of this song?)

अरविंद अकेला कल्लू की सिंगिंग और एक्टिंग दोनों ही दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हैं. रक्षा गुप्ता की मौजूदगी ने गाने को और भी आकर्षक बना दिया है. गाने के रोमांटिक और बोल्ड सीन्स में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री साफ दिख रही है. रोमांटिक केमिस्ट्री गाने की सबसे बड़ी खासियत कल्लू और रक्षा गुप्ता के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री है. उनके एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स गाने के इमोशंस को और गहरा बनाते हैं. दर्शकों को यह रोमांटिक अंदाज़ बहुत पसंद आ रहा है.

‘एक दू तीन…’! लीजिए होली से पहले पेश है एक और डबल मीनिंग से भरा ‘अमर्यादित’ गाना; भोजपुरी संस्कृति एक बार फिर शर्मसार!

रिलीज और पॉपुलैरिटी (Release and popularity)

12 जनवरी को रिलीज होने के बाद गाने का टीजर और पूरा वीडियो YouTube और Instagram Reels जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दर्शकों ने इसके बोल्ड और रोमांटिक अंदाज की तारीफ की है.

किस प्लेटफॉर्म में देख सकते हैं यह गाना? (On which platform can I watch this song?)

यह गाना 2026 का एक रोमांटिक भोजपुरी ट्रैक है. इसमें तेज और कैची बीट्स हैं जो सुनने में मजेदार हैं. गाने के डांस और एनर्जेटिक सीन्स इसे और भी मनोरंजक बनाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गाना सभी बड़े म्यूज़िक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. आप इसे YouTube, Spotify, Apple Music और दूसरी स्ट्रीमिंग साइट्स पर सुन सकते हैं. अपने रोमांटिक और एनर्जेटिक स्टाइल की वजह से यह गाना जल्दी ही ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया.

Akshara Singh vs Trishakar Madhu: किसने भोजपुरी फैन्स के दिलों पर किया राज, सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी में किसका रहा नाम? यहां

MORE NEWS

 

Home > मनोरंजन > भोजपुरी > लाइट ऑफ कर… अरविंद अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता रोमांस करते आएंगे नजर, वीडियो देख शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी

Archives

More News