India News (इंडिया न्यूज़), Sushmita Sen Aarya 3 Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की पॉपुलर वेब सीरीज ‘आर्या’ (Aarya) का पहला पार्ट साल 2020 में रिलीज हुआ था। पहला पार्ट लोगों को इतना पसंद आया कि दूसरे पार्ट की डिमांड होने लगी। वहीं, साल 2022 में इस सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ। अब सुष्मिता सेन आर्या का पार्ट 3 लेकर लौट रही हैं। जी हां, सोमवार, 9 अक्टूबर को सुष्मिता सेन ने ‘आर्या 3’ (Aarya 3) का टीजर शेयर कर दिया है।
‘आर्या 3’ का शानदार टीजर आया सामने
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या 3’ का शानदार टीजर रिलीज हो गया है। 30 सेकेंड के इस टीजर में पहले पार्ट और दूसरे पार्ट की कुछ झलक दिखाई गई है। वहीं, कुछ नए सीजन की भी नजर आ रही हैं, जिसमें सुष्मिता सेन अपने दुश्मनों से तलवार से लड़ती दिख रही हैं।
इस दौरान एक्ट्रेस सुष्मिता सेन घायल भी नजर आ रहीं हैं। वहीं, एक सीन ऐसा भी आता है कि जब एक्ट्रेस के सीने में गोली लगती है और वो नीचे फर्श पर गिर जाती है। इसी के साथ एक्ट्रेस की आवाज में बेहतरीन डायलॉग भी सुनाई दे रहे हैं, वो कहती है, “जिस कहानी की शुरुआत मेरे हाथ में नहीं थी। उसका अंत मुझे ही करना था पर वो अंत ऐसा होगा मैंने सोचा नहीं था।”
इस दिन रिलीज होगी ‘आर्या 3’
इस टीजर को देख लोग काफी तारीफें कर रहें है, साथ ही सुष्मिता सेन ने अपने लुक से लोगों में इस वेब सीरिज को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ गई है। बता दें कि 3 नवंबर 2023 को सुष्मिता की ये वेब सीरीज मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।
Read Also: Bipasha Basu संग योगा करती नजर आईं बेटी देवी, एक्ट्रेस ने शेयर की क्यूट फोटो (indianews.in)