ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Aryan Khan और Nora Fatehi कर रहें हैं डेट! दुबई में हुई न्‍यू ईयर पार्टी में म‍िला ये सबूत

Aryan Khan और Nora Fatehi कर रहें हैं डेट! दुबई में हुई न्‍यू ईयर पार्टी में म‍िला ये सबूत

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : January 4, 2023, 4:59 pm IST
ADVERTISEMENT
Aryan Khan और Nora Fatehi कर रहें हैं डेट! दुबई में हुई न्‍यू ईयर पार्टी में म‍िला ये सबूत

Aryan Khan and Nora Fatehi Dating Pics Viral.

Aryan Khan and Nora Fatehi Dating Pics Viral: बॉलीवुड में पि‍छले कुछ द‍िनों से एक्‍ट्रेस तमन्ना भाट‍िया और व‍िजय वर्मा के बीच न्‍यू ईयर पार्टी में हुई KISS सोशल मीड‍िया पर चर्चा का व‍िषय बनी हुई है। अब न्‍यू ईयर की ही पार्टी में एक और जोड़ी के साथ होने की खबरों ने तूफान मचा द‍िया है। बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और एक्‍ट्रेस-डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) के बीच डेट‍िंग की खबरे सामने आई हैं। दरअसल ये दोनों ही इस बार न्‍यू ईयर पर दुबई में थे। इस जोड़ी के बीच ‘लव-कनेक्‍शन’ बैठाने की कोशिशें शुरू हो गईं।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

लेकिन अक्‍सर ऐसी खबरों पर जहां सोशल मीडिया पर यूजर खूब चुटक‍ियां लेते हैं, तो वहीं इस पोस्‍ट पर कई यूजर असली पोस्‍ट करने वाले को अपनी सोच बड़ा करने की भी सलाह दे रहें हैं। दरअसल, एक यूजर ने दो तस्‍वीरें शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों में नोरा और आर्यन अलग-अलग तस्‍वीरों में द‍िख रहें हैं, लेकिन उन्‍हें जोड़ रही है एक फैन जो दोनों के साथ नजर आ रही है। फ‍िर क्‍या, यहीं से इस यूजर ने कनेक्‍शन बैठा ल‍िया।

आर्यन खान के साथ डिनर करती दिखीं नोरा

इस यूजर ने इस फोटो पर ल‍िखा, “हाल ही में सुना था कि नोरा अचानक करण जौहर और उनके दोस्‍तों के काफी करीब हो रहीं है। अब वो दुबई में हुई न्‍यू ईयर पार्टी में आर्यन खान के साथ ड‍िनर करती हुई भी द‍िखीं।”

अब जहां कईं लोग इस आइड‍िया से काफी खुश हो गए तो कई लोगों ने स‍िर्फ इन तस्‍वीरों के आधार पर ऐसा कहना बे-सर-पैर की बात कही। अब इस बात में क‍ितनी सच्‍चाई है ये तो नहीं पता लेकिन आर्यन और नोरा फ‍िर से खबरों में आ गए हैं।

Tags:

aryan khanNora FatehiShah Rukh Khanआर्यन खाननोरा फतेहीशाहरुख खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT