Ashnoor Kaur House Tour: तान्या मित्तल का जलवा ‘बिग बॉस 19’ के बाद सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. इसकी वजह उनकी कंडोम फैक्ट्री बताई जा रही है. तान्या ने जिन बातों का जिक्र बिग बॉस हाउस में किया अब वे उनके प्रूफ बाहर आकर बता रही हैं. इसके बाद उन्होंने अपने आलीशान बंग्ला, किचन की लिफ्ट दिखाया और उन्हें फेक कहने वालों का मुंह बंद कर दिया था। तान्या के बाद अब अशनूर कौर ने भी अपना घर दिखाया जिसे देखकर लोग उन्हें तान्या मित्तल से ज्यादा अमीर कह रहे हैं.
अशनूर कौर ने दिखाया अपना घर
बता दें कि अशनूर कौर बिग बॉस फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले शो से बाहर हो गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने घर का एक ‘हाउस टूर’ वीडियो शेयर किया. उनके इस घर को देखकर हर कोई दंग है. वीडियो में उन्होंने अपने लिविंग रूम से लेकर बेडरूम, मॉडर्न किचन और यहां तक कि अपने फुटवियर कलेक्शन वाले हिस्से को भी दिखाया. घर का इंटीरियर और डेकोरेशन इतना क्लासी है कि लोग इसे किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं बता रहे हैं.
लग्जरी ने खींचा ध्यान
अशनूर के घर में सबसे अधिक चर्चा उनके ‘स्मार्ट होम’ फीचर्स की हो रही है. वीडियो में अशनूर ने दिखाया कि उनके घर के पर्दे तक टेक्नोलॉजी से लैस हैं. उनके घर के पर्दे सिर्फ एक आवाज (एलेक्सा) से खुलते और बंद होते हैं. यही नहीं उनके किचन में मौजूद महंगी विदेशी फ्रिज और सेंसर चिमनी ने भी लोगों को अट्रेक्ट किया. इन बेशकीमती चीजों को देखकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई कि अशनूर और तान्या में सबसे अधिक अमीर कौन है?
फैंस के बीच छिड़ी बहस
अशनूर के वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स दो भागों में बंटा नजर आ रा है. एक तरफ उनके फैंस मुंबई में इतने बड़े और आलीशान घर की प्रशंसा करने में लगे हैं, वहीं, दूसरी ओर तान्या मित्तल के समर्थक अशनूर को ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि “मुंबई में इतना बड़ा घर होना बड़ी बात है. अशनूर तो तान्या से भी ज्यादा अमीर निकलीं”
वीडियो इंटरनेट पर वायरल
एक ट्रोलर ने लिखा, “जितना तेरा फ्लैट है, उतनी तो तान्या के घर की पार्किंग है.” कुछ लोगों का यह भी मानना है कि तान्या ने जब से अपनी रईसी दिखाई, अशनूर भी खुद को कमतर नहीं दिखाना चाहतीं. फिलहाल, अमीरी की इस जंग में अशनूर का यह ‘हाइटेक’ घर इंटरनेट पर छाया हुआ है. बिग बॉस हाउस में अभिषेक बजाज के साथ अपनी बॉन्डिंग के लिए मशहूर अशनूर अब अपनी लग्जरी लाइफ से लाइमलाइट चुराने में लगी हैं.