India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan AskSRK Session: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस साल की तीसरी फिल्म यानी ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि ये फिल्म अगले महीने यानी दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का टीजर और एक गाना रिलीज किया जा चुका है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। बता दें कि शाहरुख खान ने बुधवार, 22 नवम्बर को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े और उनसे बातचीत की। शाहरुख खान के आस्क एसआरके सेशन (AskSRK) के दौरान तमाम फैंस को अपने खास अंदाज में जवाब दिए।
एक फैन ने सवाल किया, ‘सर मूवी का नाम डंकी रखने की वजह बता सकते हैं।’ शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, ‘डंकी सीमाओं के पार अवैध यात्रा को बताने का एक तरीका है। इसको डंकी कहते हैं। ये फंकी, हंकी या हां मंकी जैसा होता है!’
दूसरे फैन ने सवाल किया, ‘सर डंकी किसके साथ देखूं।’ शाहरुख खान ने जवाब दिया, सारे मोहल्ले और शहर के साथ।’
तीसरे फैन ने पूछा, ‘सर गौतम गंभीर फिर हमारी टीम केकेआर में क्यों?’ शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, ‘क्योंकि गौतम गंभीर हमारा अपना है। केकेआर का कैप्टन है और फैमिली है।’
चौथे फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सर आप किसके लिए ज्यादा एक्साइटेड हैं, डंकी या आर्चीज?’ शाहरुख खान ने बताया, ‘सुहाना को डंकी पसंद है और मुझे आर्चीज पसंद है। मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच सब कुछ सुलझ गया है।’
तो किसी फैन ने लिखा, ‘अभी देखा है कि ‘लुट पुट’ इसके हर हिस्से से प्यार करते हैं, जहां से आपको 58 साल की उम्र में ऊर्जा जैसी ऊर्जा मिलती है?’ शाहरुख खान ने जवाब में कहा, ‘मेरे घर में एक छोटा बच्चा है। इसलिए मैं गानों में उनकी मासूमियत और ऊर्जा बनाए रखने की कोशिश करता हूं। #Dunki’
अन्य फैन ने सवाल किया, ‘इस बार राजकुमार हिरानी सर ने आपको अप्रोच किया या फिर आपने हिरानी सर को।’ शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, ‘मैंने राजकुमार हिरानी के घर के आगे टेंट लगा लिया था। वहीं कहानी भी सुनी और वहीं साइन भी कर ली। एडिटिंग भी वहीं चल रही है।’
एक फैन ने ये भी पूछा, ‘पठान, जवान, डंकी को एक शब्द में बताइए।’ शाहरुख खान ने कहा, ‘पठान धुआंधार, जवान खबरदार, डंकी प्यार सिर्फ प्यार।’
वहीं, फैन ने लिखा, ‘सर डंकी के लिए फ्रंट सीट बुक करूं या कॉर्नर सीट।’ शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, ‘भाई मेरा तो मानना है कि हाउसफुल जाएगी। घर से ही सोफा लेकर आ जाना सीट तो मिलेगी नहीं।’
किसी फैन ने पूछा, ‘आपके बिखरे-बिखरे बालों का राज।’ शाहरुख खान बताया, ‘आंवला, भृंगराज और मेथी लगाता हूं।’
फैन ने सवाल किया, ‘थिएटर में जाने के लिए कोई डंकी तरीका (अवैध बिना टिकट) है क्या?’ शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, ‘जब मैं छोटा था तो मैं प्रोजेक्शनिस्ट को पटाता था और फिल्में देखता था। ये कर सकते हो शायद तुम्हारा काम हो जाए। लेकिन किसी को यह मत बताना कि मैंने तुम्हें यह बताया है। यह हमारा सीक्रेट है।’
इसस दिन रिलीज होगी ‘डंकी’
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
Read Also:
- Kartik Aaryan Birthday: कार्तिक आर्यन को नहीं पता अपनी बैंक डिटेल्स, ये खास शख्स देता है पॉकेट मनी (indianews.in)
- Animal: Ranbir Kapoor की ‘एनिमल’ को मिला A सर्टिफिकेट, डायरेक्टर ने फिल्म के रन टाइम की भी दी जानकारी (indianews.in)
- Sam Bahadur: Vicky Kaushal ने फैंस के बीच जाकर गाया ‘सैम बहादुर’ का नया गाना, देखें वायरल वीडियो (indianews.in)