होम / Live Update / 51 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बने Manoj Tiwari, पत्नी संग फोटो शेयर कर दी जानकारी

51 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बने Manoj Tiwari, पत्नी संग फोटो शेयर कर दी जानकारी

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 12, 2022, 4:25 pm IST
ADVERTISEMENT
51 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बने Manoj Tiwari, पत्नी संग फोटो शेयर कर दी जानकारी

Manoj Tiwari Became a Father for Third Time.

Manoj Tiwari Became a Father for Third Time: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) 51 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बने हैं। बता दें कि मनोज ने ट्वीट कर बताया कि सुरभि तिवारी ने एक बेटी को जन्म दिया है। मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनकी पत्नी हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई नज़र आ रही हैं और उन्होंने बताया कि आज ही घर में किलकारी गूंजी है और पत्नी सुरभि ने एक बेटी को जन्म दिया है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घर में आई नन्ही परी

मनोज तिवारी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पत्नी सुरभि तिवारी अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रहीं हैं। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ उन्होने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है। आज घर में प्यारी सी बिटिया आई है। उस पर आप सभी का आशीर्वाद बना रहे- सुरभि-मनोज तिवारी।”

तीसरी बार पिता बने मनोज तिवारी

आपको बता दें कि पिछले महीने ही मनोज तिवारी के घर पत्नी की गोद भराई की रस्में निभाई गई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज दिया था। इस पोस्ट के बाद ही लोगों को पता चला कि वो पिता बनने वाले हैं। फैंस इंतजार करने लगे कि बच्चे का जन्म कब होगा।

साल 2020 में की थी शादी

मनोज तिवारी के इस पोस्ट पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स और कई राजनीति से जुड़े लोग उन्हें ढ़रों बधाईयां दे रहें हैं। साथ ही बता दें कि सुरभि, मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले उन्होंने पहली पत्नी रानी से रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला था और दोनों ने तलाक ले लिया। रानी और मनोज की एक बेटी भी है, जिसका नाम रीति तिवारी है। साल 2020 में मनोज तिवारी ने सुरभि संग शादी कर ली और इसी साल के अंत में उनके घर एक बेटी का जन्म का हुआ।

Tags:

BJP MP Manoj TiwariBollywood NewsBOLLYWOOD NEWS IN HINDIEntertainment hindi newsEntertainment Newsentertainment news hindiEntertainment News In HindiEntertainment News todaylatest entertainment newslatest news in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT