ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने गुपचुप तरीके से रचाई दूसरी शादी, रात में रखी गई है मैरेज पार्टी

60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने गुपचुप तरीके से रचाई दूसरी शादी, रात में रखी गई है मैरेज पार्टी

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : May 25, 2023, 5:52 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने गुपचुप तरीके से रचाई दूसरी शादी, रात में रखी गई है मैरेज पार्टी

Ashish Vidyarthi Second Wedding.

India News (इंडिया न्यूज़), Ashish Vidyarthi Second Wedding, मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने विलेन अंदाज से मशहूर हुए आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक्टर ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार शादी की है। जी हां, आशीष व‍िद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम की रुपाली बरुआ (Rupali Barua) से गुपचुप शादी रचाई है। इस कपल ने गुरुवार, 25 मई को अपने करीबी लोगों के बीच कोर्ट मैरिज की। आशीष अपनी इस शादी के मौके पर कहते हैं, “ज‍िंदगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्‍स्‍ट्रा-ऑर्ड‍िनरी फील‍िंग है।”

कोलकाता में की गुपचुप शादी

आपको बता दें कि गुरुवार, 25 मई को इस कपल ने कोलकाता में शादी रचाई। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा हैं कि अब ये कपल जल्द अपने दोस्तों के लिए र‍िसेप्शन पार्टी रखेगा। आशीष की शादी की फोटोज वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है। आखिर कौन है आशीष की दुल्हन‍िया? बता दें, रुपाली असम में फैशन इंडस्ट्री से ताल्लुख रखती हैं। वो गुवहाटी की रहने वाली है और कोलकाता में उनका एक फैशन स्टोर है।

देर रात होगी शादी की पार्टी

बता दें, इस कपल ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि, आज सुबह हमारी कोर्ट मैरेज हुई है और शाम को हम एक गेट-टुगेदर रखेंगे। आशीष ने आगे अपनी लव स्टोरी का भी खुलासा किया और कहा, “अरे, वो एक लंबी कहानी है। वो कभी और बताएंगे।” इस पर रुपाली ने कहा कि हम कुछ समय पहले ही म‍िले थे और हमने अपने र‍िश्ते को आगे ले जाने के बारे में फैसला ले ल‍िया। हम दोनों ही चाहते थे कि हमारी शादी बेहद सादगी से हो।

रुपाली से पहले राजोशी से रचाई थी पहली शादी

आशीष की एक्स वाइफ की बात करें तो, उन्होंने एक्ट्रेस राजोशी व‍िद्यार्थी से शादी की थी। सालों तक साथ रहने के बाद इस कपल ने तलाक ले लिया। बता, दें राजोशी एक्ट्रेस, सिंगर और थ‍िएटर आर्स्ट‍िस्ट हैं।

200 फिल्मों से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है आशीष

आशीष के फिल्मी करियर की बात करें तो, उन्होंने हिंदी स‍िनेमा समेत 11 भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं। हाल ही में महानायक अम‍िताभ बच्चन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ में भी नजर आए हैं।

Tags:

Ashish Vidyarthiआशीष विद्यार्थी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT