संबंधित खबरें
Viral Video: स्टेज पर ठुमक रहीं थीं सपना चौधरी, शख्स ने पास आकर की ऐसी हरकत, डांसर ने जड़ दिया झन्नाटेदार थप्पड़
रेस्टोरेंट में हलाल मांस को लेकर इस एक्ट्रेस ने मचाया हंगामा, होटल स्टाफ की लगाई वाट, लोगों ने कहा- बकरे ने मरते वक्त खुद अल्लाह हू अकबर बोला
अरबों में खेलती है TV की ये हसीना, छोटे पर्दे की है सबसे अमीर एक्ट्रेस, कभी हुआ करती थी वैम्प!
'इमरजेंसी आपको देखनी चाहिए', कंगना रनौत के ऑफर पर प्रियंका गांधी ने दिया कुछ ऐसा जवाब
पहले गैंगरेप के आरोपी से किया प्यार, फिर हिंदू से रचाई शादी, जब पहुंची संसद तो जारी हो गया फतवा
घर में गूंजेगी किलकारियां, फिर मारपीट… सोनाक्षी-जहीर भी कुछ ही सालों में लेंगे तलाक! ज्योतिषी की भविष्यवाणी सुन कपल ने पकड़ा माथा
इंडिया न्यूज़: (Sanjay Dutt Video) बॉलीवुड में संजय दत्त (Sanjay Dutt) बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। बता दें कि पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ में अधीरा और शमशेरा में क्रूर सिंह का रोल प्ले कर उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है। कैंसर को मात देकर लौटे संजय दत्त अब अपने एग्रेसिव वर्कआउट से फैंस को हैरान करते नज़र आ रहें हैं। इस वीडियो में 63 साल के हो चुके संजय दत्त अपनी बॉडी पर काफी मेहनत कर रहते दिखाई दे रहें हैं। संजय का टफ लुक वर्कआउट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि संजय दत्त ने शनिवार दोपहर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो ब्लैक जिम वियर में काफी एग्रेसिव वर्कआउट करते दिखाई दे रहें हैं। इस वीडियो में संजय के साथ उनके ट्रेनर भी उनके साथ नज़र आ रहें हैं। संजय को एक्सरसाइज़ करते देख उनके फैंस काफी खुश हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ संजय ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हर दिन मजबूत।’ इसके साथ ही उन्होंने ‘दैत्तस् द वे’ हैशटैग का भी यूज़ किया। इस वीडियों में एक्टर ने फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ में अधीरा थीम म्यूजिक लगाया है।
Stronger every day 💪🏻#DuttsTheWay pic.twitter.com/JcPAZuZFmt
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) February 25, 2023
संजय दत्त कुछ समय पहले ही कैंसर को मात देकर वापस लौटे हैं। उन्हें इस तरह वर्कआउट करता देख उनके फैंस उनसे काफी इंस्पायर हो रहें हैं। बता दें कि संजय दत्त के वर्कआउट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो से पहले संजय दत्त ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक पिक्चर भी शेयर की थी, जिसमें वो जिम में वर्कआउट करते दिख रहे थे। इस पिक्चर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘अपने दिमाग की पावर को कभी कम मत समझना।’
Never underestimate the power of your mind!#MondayMotivation #DuttsTheWay pic.twitter.com/zse0bqFhZk
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) February 20, 2023
बता दें कि संजय दत्त ने इस साल फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस 3’ की अनाउंसमेंट कर दी है। 2023 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में संजय दत्त के साथ अरशद वारसी साथ नजर आएंगे। इस ब्लॉकबस्टर सीरीज के थर्ड पार्ट का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.