संबंधित खबरें
'तू बच्चा पैदा नहीं कर सकती…', शादी के दो साल बाद ही इस एक्ट्रेस को पति ने दिया ताना! रो रोकर सुनाया दुखड़ा
बेबी जॉन: क्रिसमस के लिए परफेक्ट ब्लॉकबस्टर
उसे जल्द भुगतना पड़ेगा परिणाम… सीमा हैदर के होने वाले बच्चे का नाम सुनते ही बौखलाया पहला पति
सवि की इज्जत से खेलगा रजत, खाएगा जोरदार तमाचा, अर्श का बनाया नकली वीडियो पलट कर रख देगा खेल
नए साल से पहले Allu Arjun को मिली बड़ी राहत, फिर जेल जाने की नौबत से पहले हुआ ऐसा काम
सलमान खान ने भांजी आयत के साथ मनाया अपना 59वां जन्मदिन, बर्थडे केक क्यों बन गया चर्चा का विषय?
India News (इंडिया न्यूज़), Farah Khan and Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और फेमस कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) की दोस्ती इंडस्ट्री में कई सालों पुरानी है। बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ के सेट पर हुई थी। 30 साल पहले इस फिल्म ने सेट पर मिले दोनों दोस्त, जो आज भी एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं। अब हाल ही में फराह खान ने अपनी कई पुरानी बातों का खुलासा किया है। दरअसल, ये किस्सा उनकी डिलीवरी से जुड़ा हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि फराह खान ने अपनी आईवीएफ के जरिए अपने तीनों बच्चों को जन्म दिया था। डायरेक्टर ने अपनी डिलीवरी के दिन को याद करते हुए कहा, “15 साल पहले जब मेरी डिलीवरी हो रही थी तब कमरे में 35 लोग थे। यह उनके लिए एक रियल अनुभव था। जब मैं अस्पताल में भर्ती हुई थी तो शाहरुख मुझसे मिलने अस्पताल पहुंचा था और वहां भगदड़ मच गई थी। हर कोई उसे देखने आ रहा है। अस्पताल के मरीज आईवी ड्रिप लेकर बाहर आ गए थे।”
इस दौरान फराह ने ये भी बताया है कि जब वो कंसीव नहीं कर पा रही थीं तो शाहरुख के सामने रोई भी थीं। उन्होंने कहा, “एक दिन जब हम फिल्म ओम शांति ओम की शूटिंग कर रहे थे। तब लंच ब्रेक के बीच में मुझे डॉक्टर का फोन आया और उन्होंने कहा था इस बार भी नहीं हो पाया। इसी बीच उन्होंने मुझे शूटिंग के लिए वापस बुलाया। मैं अंदर गई और शाहरुख को पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने सभी को ब्रेक लेने के लिए कहा और मुझे अपनी वैन में ले गए। जहां मैं उसके सामने करीब एक घंटे तक रोती रही।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.