India News (इंडिया न्यूज़), Athiya Shetty and KL Rahul First Wedding Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं। बता दें कि बीते साल 2023 में अथिया शेट्टी ने इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल (K L Rahul) के साथ शादी के सात फेरे लिए थे। अब आज इस कपल की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर इस कपल ने अपने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर ये कपल एक-दूसरे के प्यार में खोया हुआ नजर आ रहा है।

राहुल ने अथिया को शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी पर ऐसे किया विश

आपको बता दें कि बीते साल 2023, 23 जनवरी को इस कपल ने सुनील शेट्टी के खंडाला फॉर्महाउस में शादी के सात फेरे लिए थे। आज इस कपल की शादी को पूरा एक साल हो गया है। अब ऐसे में शादी की पहली सालगिरह के मौके पर केएल राहुल ने अपनी पत्नी व एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर कर विश किया है। इस वीडियो में दोनों की शादी के खास पलों को शेयर किया है। ये दोनों बेहद रोमांटिक होते हुए भी दिखाई दे रहें हैं। इसके अलावा अपनी शादी में अथिया के साथ मिलकर केएल राहुल ने किलर डांस मूव्स भी दिखाए हैं।

इस वीडियो को शेयर करने के साथ केएल राहुल ने खास कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आपको ढूंढना घर आने जैसा था।” इस तरह से केएल राहुल ने अपनी धर्मपत्नी अथिया शेट्टी के लिए दिल की बात लिखी है। राहुल और अथिया की शादी का ये अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर लाइक करने के साथ कमेंट कर कपल को बधाईयां दे रहें हैं।

सुनील शेट्टी ने भी दी बधाई

अपनी बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल की शादी की पहली सालगिरह को मद्देनजर रखते हुए एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी उन्हें बधाई दी हैं। इंस्टाग्राम पर इन दोनों की एक लेटेस्ट फोटो शेयर कर सुनील ने इस कपल को विश किया है। सुनील के अलावा अथिया के भाई और एक्टर अहान शेट्टी ने भी अपने बहनोई और बहन को पहली वेडिंग एनिवर्सरी विश की है।

 

Also Read: