संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Athiya Shetty Ends Pregnancy Rumours: हाल ही में नाना बनने के बारे में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का एक बयान वायरल हुआ था। जिसके बाद से अथिया शेट्टी के गर्भवती होने और दंपति के पहले बच्चे की उम्मीद को लेकर अटकलें शुरू हो गईं थी। बता दें कि इस कपल ने जनवरी 2023 में अलीबाग में सुनील शेट्टी के फार्महाउस में शादी की थी। अथिया और क्रिकेटर पति केएल राहुल (KL Rahul) अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब इसी बीच अथिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की चल रही अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी एक मिरर सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह अपनी सुपर फिट बॉडी दिखाती नजर आ रहीं हैं। इस फोटो को शेयर करने के बाद अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को खत्म कर दिया है। इस फुल-स्लीव स्ट्राइप टॉप और डेनिम में अथिया बिल्कुल स्टनिंग और स्लीक लग रहीं हैं। जिस बात ने सभी का ध्यान खींचा वह यह थी कि एक्ट्रेस का बेबी बंप नहीं है, जो उनकी प्रेग्नेंसी की चल रही अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा देता है।
View this post on Instagram
सुनील शेट्टी की नाना टिप्पणी के बाद अथिया और केएल राहुल के अपने पहले बच्चे के आने की उम्मीद की अफवाहों के बीच, यह दावा किया गया कि एक्टर ने यह सिर्फ मजाक में कहा था और उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।
एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी अथिया की तारीफ करते हुए एक बार केएल राहुल ने कहा था कि जब वह खेलते हैं तो उनकी पत्नी अंधविश्वासी होती हैं। केएल राहुल ने कहा, “घर पर उनका एक भाग्यशाली स्थान है। इसलिए, वह वहीं बैठना चाहती हैं। आप जानते हैं कि पार्टनर कैसे हो सकते हैं, उनके पास भाग्यशाली स्थान हैं, उनकी भाग्यशाली सीटें। वे वहां बैठकर इसे देखना चाहते हैं। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो वह हिलती नहीं है।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.