India News (इंडिया न्यूज़), Atlee Kumar-Shah Rukh Khan, दिल्ली: साउथ की टॉप डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल होने वाले एटली कुमार की पिछली फिल्म शाहरुख खान के साथ जवान थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और तारीफ बटोरी हालांकि 2024 के ज़ी सिनेमा अवार्ड में फिल्म को कई पुरस्कार मिले इस दौरान एटली और बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया, अवार्ड लेने के पहले एटली जब को शाहरुख खान के पैर छुते भी देखा गया।
एटली ने छुएं शाहरुख खान के पैर
अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जब एटली को अवार्ड देने के लिए स्टेज पर बुलाया गया तो उन्होंने सबसे पहले शाहरुख खान के पैर छुए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एंट्री अपना नाम सुनने के बाद किंग खान के पैर छूते नजर आ रहे हैं। ऐसा करता देखकर खान उन्हें सीने से लगा लेते हैं और आशीर्वाद देते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस दोनों के रिश्ते की तारीफ कर रहे हैं। Atlee Kumar-Shah Rukh Khan
ये भी पढ़े: Vijay-Mrunal की नई फिल्म का Vaccha Vacchaa प्रोमो आउट, इस अंदाज में दिखे सितारे
कितने अवार्ड हुए जवान के नाम? Atlee Kumar-Shah Rukh Khan
ज़ी सिनेमा अवार्ड की बात की जाए तो शाहरुख खान की फिल्म जवान को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा कई कैटिगरीज भी अवार्ड मिले, जिसमें बेस्ट बीएफएक्स रेड चिली एंटरटेनमेंट को मिला। बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक का अनिरुद्ध को दिया गया। बेस्ट डायलॉग अवार्ड सुमिता अरोरा को दिया गया। बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायरेक्शन का अवार्ड एटली कुमार को दिया गया। उसके साथ ही शाहरुख खान की पठान ने को भी कई अवार्ड मिले।
ये भी पढ़े: शादी की तैयारियों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Kriti Kharbanda, इस अंदाज में नजर आई दुल्हनिया
बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
जवान की कमाई के बारे में बात करें तो शाहरुख खान और नयनतारा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करी। इस फिल्म के अंदर दीपिका पादुकोण को कैमियो में देखा गया था। वहीं सानिया मल्होत्रा और विजय सेतुपति भी फिल्म में नजर आए। ओवरऑल फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया।
ये भी पढ़े: CSK: कप्तान खोज रही Chennai Super Kings, MS Dhoni…