India News (इंडिया न्यूज) : Dono Teaser Attached With RARKPK : 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलिज हुई। फिल्म के रिलिज के साथ ही ‘दोनों’ फिल्म का टीजर भी सिनेमाघरों में रिलिज किया गया है। इस फिल्म से बॉलीवुड को दो नए चेहरे मिल रहे हैं। यही वजह है की फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे है।
राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लन कर रहे डेब्यू
‘दोनों’ के जरिए सनी देओल के बेटे राजवीर देओल सिनेमा की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वही साथ में पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा ढिल्लन साथ में स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। इस फिल्म से पलोमा भी अपनी फिल्मी जीवन का सफर शुरु कर रही है। यह फिल्म दोनो एक्टर की डेब्यू फिल्म है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ ‘दोनों’ के टीजर को अटैच कर के फैंस को दिखाया गया जो एक अच्छा प्रमोशन का जरिया बन सकता है। बता दें कि ‘दोनों’ की कास्टिंग के अलावा म्यूजिक भी लोगों को पसंद आ रहा है। फिल्म में शादी के बीच जबरदस्त लव स्टोरी दिखाई जाएगी।
सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन में कर रहे डेब्यू
इस फिल्म का इंतजार फैंस एक और वजह से कर रहे है । बता दे फिल्म का निर्देशन अवनीश एस बड़जात्या ने किया है यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है। अवनीश एस बड़जात्या सूरज बड़जात्या के बेटे है।
डेस्टिनेशन वेडिंग पर आधारित है फिल्म की कहानी
राजश्री प्रोडक्शन हाउस में हमेशा से ही साफ-सुथरी और फैमिली टाइप वाली फिल्में बनी हैं। और इस अवधारणा को अवनीश बड़जात्या ने भी कायम रखा है। ‘दोनों’ डेस्टिनेशन वेडिंग के बैकड्रॉप में प्यारी सी रोमांटिक स्टोरी है। हमे फिल्म के टीजर में ही केमिस्ट्री दिख रही है। राजश्री प्रोडक्शंस लिमिटेड अपनी 59वीं फिल्म ‘दोनों’ जियो स्टूडियोज के सहयोग से पेश करेंगे। फिल्म की रिलिज डेट अभी सामने नही आई है।