India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Ram Mandir, दिल्ली: देशभर में हर कोई जहां राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहा हैं। वही साउथ-हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन इस बात से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। चेन्नई में मीडिया से बातचीत करते हुए एक्टर ने कुछ ऐसा बयान दे दिया हैं जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हायतौबा मच गई है। बातचीत में एक्टर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अपना रिएक्शन साझा किया है और सीधा जवाब देने की बजाय एक्टर ने कहा की उनकी वही राय हैं जो 30 साल पहले थी। बातचीत में उन्होंने अपने उस बयान को याद किया जो उन्होंने 6 दिसंबर, 1991 को बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किए जाने पर दिया था।
बाबरी मस्जिद को नष्ट करने का अधिकार किसी को नहीं था
मीडिया से बात करते हुए कमल हासन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अपना रिएक्शन अपने फैंस के साथ साझा किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बातचीत में कमल हासन ने कहा, मेरा जवाब आज भी वैसा ही है, जैसा 30 साल पहले था। उन्होंने कहा,’किसी को भी बाबरी मस्जिद को नष्ट करने का अधिकार नहीं था। यह मेरी इमारत थी जैसे तंजौर मंदिर और वेलंकन्नी चर्च मेरी हैं।’ हालांकि एक्टर ने राम मंदिर उद्घाटन को लेकर कोई सीधी राय नहीं दी, लेकिन संभावना है कि उनका इशारा अपनी इसी बात पर है, जहां वह धार्मिक मतभेदों में यकीन नहीं रखते।
राम मंदिर हो या बाबर मस्जिद, कोई फर्क नहीं पड़ता
साल 1991 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद को लेकर हुए बड़े दंगे के बाद कमल हासन ने बयान दिया था कि राम मंदिर हो या बाबर मस्जिद, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि वह बिना किसी धार्मिक मतभेद वाली विचारधारा वाले लोगों में विश्वास करते हैं। बता दें कि 2020 में जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत बाबरी मस्जिद विध्वंस के सभी आरोपियों को बरी कर दिया तो कमल हासन ने एक रहस्यमयी ट्वीट शेयर किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘क्या न्याय के समक्ष ठोस सबूत और मजबूत दलीलें पेश नहीं करना अभियोजन पक्ष की गैरजिम्मेदारी है? या यह एक सुनियोजित कार्यवाही है? भारतीयों की न्याय की उम्मीद व्यर्थ नहीं जानी चाहिए।’
ये भी पढ़े-
- Bade Miyan Chote Miyan Teaser: बड़े मियां छोटे मियां का टीजर हुआ रिलीज, एक्शन अवतार में दिखें अक्षय-टाइगर
- Katrina Kaif: सलमान को नहीं रणबीर को क्यों नजरअंदाज करती हैं कैटरीना, फैंस ने उठाया सवाल