संबंधित खबरें
'मारपीट कर सिगरेट से जलाया' 16 साल की इस एक्ट्रेस पर 30 साल के एक्टर ने ढाए सितम, अदाकारा ने रो-रो कर सुनाया था दुखड़ा
‘मैंने ऋषि को कई बार वन नाइट स्टैंड करते पकड़ा’, नीतू कपूर ने पति को बताया धोकेबाज! खोल कर रख दी थी सारी सच्चाई
40 हजार फुट की ऊंचाई पर हुआ 'कोल्डप्ले' कंसर्ट! खूबसूरत नजारा देख आप भी हो जाएंगे झूमने पर मजबूर
गुस्साए डायरेक्टर ने इस अदाकारा पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, काटने पड़ गए थे कोर्ट के चक्कर, फिर ऐसी बिगड़ी बात कि…?
'ऐसी बेवकूफी…', ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा! सैफ अली खान मामले पर भड़की एक्ट्रेस
इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने जवान एक्ट्रेसेस भी फेल, एक बार देखने वाले नजरें नहीं हटा पाएंगे
India News (इंडिया न्यूज़), Donate Sperm Before Marriage and Drank His Wife Breast Milk: बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में हमें अजीबोगरीब किस्से सुनने को मिलते हैं। कभी उन्हें फिल्म करते-करते अपनी को-एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है। कभी उन्हें अपनी पत्नी की सहेली से प्यार हो जाता है। लेकिन क्या आपने कभी किसी स्टार को अपना स्पर्म डोनेट करते सुना है? अगर नहीं सुना है, तो आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो शादी से पहले अपना स्पर्म डोनेट करता था। इसके अलावा इस एक्टर ने हनीमून पर अपनी पत्नी का ब्रेस्ट मिल्क भी पिया था। क्या आपने इस एक्टर को पहचाना?
आपको बता दें कि इस एक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं। इनकी एक फिल्म ‘विक्की डोनर’ थी, इस फिल्म से एक्टर ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्टर एक स्पर्म डोनर की भूमिका में नजर आए थे। इस अलग तरह की फिल्म को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ये एक बड़ी हिट साबित हुई थी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एक्टर ने सिर्फ फिल्म में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी अपना स्पर्म डोनेट किया है।
अगर आप अभी भी इस एक्टर को नहीं पहचान पाए तो बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना हैं, जिन्होंने असल में अपना स्पर्म डोनेट किया है। ये बात किसी मीडिया रिपोर्ट या अफवाह के जरिए सामने नहीं आई है बल्कि खुद आयुष्मान ने इसकी पुष्टि की है। आयुष्मान ने कई इंटरव्यू में कहा था कि जब वो 2004 में रोडीज नाम के एक रियलिटी शो का हिस्सा थे तो उन्हें एक टास्क के दौरान स्पर्म डोनेट करना था। बता दें कि आयुष्मान ने इलाहाबाद शहर में अपना स्पर्म डोनेट किया था।
Tamannaah Bhatia-Vijay Verma लेने वाले हैं सात फेरे? इस दिन शादी करने का किया प्लान
वहीं, आयुष्मान खुराना की पत्नी डायरेक्टर ताहिरा कश्यप ने अपनी किताब में अपने पति आयुष्मान की एक और अजीब हरकत के बारे में बताया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने अपनी किताब में बताया था कि आयुष्मान खुराना ने उनका ब्रेस्ट मिल्क पी लिया था। दरअसल, हुआ ये था कि ताहिरा अपने सात महीने के बेटे को अपने माता-पिता के पास छोड़कर हनीमून पर बैंकॉक गई थीं। लेकिन वो अपना ब्रेस्ट मिल्क फेंकना भूल गईं। फिर हनीमून पर उन्होंने अपना दूध निकालकर बोतलों में भरकर रख लिया। ताहिरा ने किताब में लिखा है, “मेरा बेटा (आयुष्मान खुराना) अपने बेडरूम में आराम से प्रोटीन शेक पी रहा था। जब मैंने उससे पूछा कि ब्रेस्ट मिल्क कहां गायब हो गया, तो वो मूंछों से दूध पोंछते हुए मुस्कुराया। उसने बस इतना कहा कि दूध का तापमान एकदम सही था, ये पौष्टिक था और ये प्रोटीन शेक के साथ अच्छे से मिक्स हो गया।” ये सुनकर ताहिरा काफी हैरान रह गईं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.