India News (इंडिया न्यूज़), Ayushmann Khurrana Visit at Mahakaleshawar Temple: कई फिल्मी हस्तियां को अक्सर चकाचौंध भरी दुनिया के बिजी शेड्यूल से समय निकालकर भगवान के दर्शन करते देखा है। बता दें कि अक्षय कुमार, सारा अली खान, अनुष्का शर्मा सहित तमाम सितारें शामिल हैं, जो समय-समय पर फैंस को अपना धार्मिक अंदाज भी दिखाते हैं। इसी कड़ी में एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी शामिल हो गए हैं। दरअसल, हाल ही में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस दौरान की तस्वीरें खुद आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

महाकाल की शरण में पहुंचे आयुष्मान खुराना

यह भी पढ़े: Poacher: Alia Bhatt की वेब सीरिज पोचर ने रचा इतिहास, मात्र एक दिन में बनाया ये नया रिकॉर्ड

आपको बता दें कि विश्वप्रसिद्ध उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आयुष्मान खुराना ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया है। इस दौरान उनके साथ स्टाफ के अन्य लोग भी नजर आए। माथे पर तिलक लगाए और गले में माला पहने, आयुष्मान भक्ति में लीन नजर आए। जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। चेहरे पर हल्कि सी स्माइल लिए आयुष्मान ने नंदी हॉल में बाबा महाकाल का ध्यान लगाया। एक फोटो में उन्हें नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना कहते हुए भी देखा जा सकता है।

दर्शन के बाद इंदौर के लिए रवाना हुए आयुष्मान

यह भी पढ़े: Kartik Aaryan: बैंगलोर की सड़कों पर फेमस खाने का ज़ायका लेते दिखे कार्तिक आर्यन, इस तरह फूड ब्लॉगर बनने की इच्छा जाहिर

नंदी हॉल में आयुष्मान ने शिव साधना की, तो पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ उन्हें पूजा करवाई। दर्शन के बाद एक्टर इंदौर के लिए रवाना हो गए। वहां उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही है। वहीं, इंदौर के लिए फ्लाइट में बैठे आयुष्मान को फैंस की ओर से सरप्राइज मैसेज मिला, जिसमें उनकी अब तक की परफॉर्मेंस और सिनेमा में योगदान के लिए तारीफ की गई। फैंस ने उन्हें ‘पानी दा’ और ‘मिट्टी दी खुशबू’ गानों के लिए धन्यवाद भी किया।

यह भी पढ़े: Ranbir Kapoor Video: Ramayana की तैयारी हुई शुरू, रणबीर कपूर का नया लुक आया सामने