ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Bade Acche Lagte Hain Fame Nakuul Mehta हुए कोरोना पॉजिटिव

Bade Acche Lagte Hain Fame Nakuul Mehta हुए कोरोना पॉजिटिव

BY: Prachi • LAST UPDATED : December 23, 2021, 1:15 pm IST
ADVERTISEMENT
Bade Acche Lagte Hain Fame Nakuul Mehta हुए कोरोना पॉजिटिव

Nakuul Mehta

इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Bade Acche Lagte Hain Fame Nakuul Mehta: कोरोना महामारी देश से अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि अब देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस रोजाना बढ़ रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कई सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अब सूत्रों के अनुसार बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain) फेम नकुल मेहता (Nakuul Mehta) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।

नकुल कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए हैं जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। दरअसल नकुल मेहता ने सोशल मीडिया पर अपनी दवाइयों और खाने की तस्वीर शेयर की है। साथ ही बताया है कि वह आइसोलेशन में कैसे समय बिता रहे हैं। ताकि वह जल्दी ठीक हो सकें। नकुल ने अपनी दवाइयों, लैपटॉप पर वेब सीरीज देखते हुए, घर के खाने और अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

(Bade Acche Lagte Hain Fame Nakuul Mehta) नकुल मेहता ने सोशल मीडिया पर अपनी दवाइयों और खाने की तस्वीर शेयर की

उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- क्योंकि आज आपका लड़का कम फॉगी महसूस कर रहा है तो, जल्द से हेल्थ अपडेट, वैसे किसी ने पूछा नहीं है। विल स्मिथ, दवाइंयों, नेटफ्लिक्स पर यू, स्पॉटीफाइ पर मॉर्डन लव पॉडकास्ट, अली सेठी की आवाज, कुछ क्रिसमस लाइट्स, मेरी डायरी और घर के बने गर्म खाने का आभारी हूं। जो मैं कोविड को हराने के लिए ले रहा हूं। जल्द ही इससे बाहर आ जाएंगे।

वहीं नकुल की इस पोस्ट से उनके फैंस परेशान हो गए हैं। वह नकुल की हेल्थ के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। उनके शो की को स्टार दिशा परमार ने भी कमेंट किया- हम सभी तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं। जल्दी ठीक हो जाओ और वापस आ जाओ। वहीं गौतम रोड़े ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ। बता दें कि नकुल मेहता इन दिनों सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में दिशा परमार के साथ नजर आ रहे हैं।

Read More: Dharmendra ने सोशल मीडिया पर फैंस से मांगी माफी, यह है वजह!

Read More: Panama Papers Case Aishwarya Rai Bachchan ने शेयर किया अपना पहला पोस्ट!

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Corona PositiveNakuul Mehta

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT