India News (इंडिया न्यूज़), Bairiyaa Re OUT, दिल्ली: रोहित शेट्टी लगातार अपनी फिल्मों से लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं। ऐसे में वह जल्दी ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं और उनकी फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में इस सीरीज का नया गाना रिलीज हो चुका है।
बैरिया रे हुआ रिलीज
बता दे की इंडियन पुलिस फोर्स का पहला गाना जो एक रोमांटिक गाना है। वह रिलीज हो चुका है। इस पूरे गाने को दिल्ली में शूट किया गया है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और ईशा तलवार को साथ में रोमांस करते देखा जा रहा है। म्यूजिक वीडियो में हुमायूं टॉन्ब दिल्ली के शॉट भी नजर आते हैं। साथ ही दिल्ली की कई खूबसूरत जगह के शॉट इसमें दिखाए गए हैं। Bairiyaa Re OUT
फैंसी ने किया रिएक्ट
रोमांटिक गाने की रिलीज के बाद से ही फैंस ने कमेंट की बाढ़ ला दी है। जिसमें एक फैन ने लिखा, “वीडियो को देखकर काफी प्यारा लगा” वहीं एक और फैन ने कमेंट किया, “लोकेशन कितनी खूबसूरत लग रही है” वही एक का कमेंट आया, “दिल्ली की खूबसूरती को इस गाने ने बखूबी दिखाया है” Bairiyaa Re OUT
ये भी पढ़े:
- Bigg Boss 17:टॉर्चर टास्क में हुआ बड़ा हंगामा, इस वजह से मुनव्वर और विक्की की हुई लड़ाई
- Jammu and Kashmir: LOC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, सेना के 3 जवान शहीद
- Corbevax vaccine: भारत की कार्बोवैक्स वैक्सीन को WHO की मंजूरी, इमरजेंसी…