Arohi Mim 3 Minute 24 Second Video: आजकल अश्लील वीडियो वायरल होने की होड़ सी मच गई है. पाकिस्तान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से लेकर भारत के कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लेकर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. ये सब एआई द्वारा जेनरेट किया जाता है. जो साइबर ठग द्वारा क्लिकबेट कंटेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
अब बांग्लादेश की जानी-मानी एक्ट्रेस आरोही मिम का 3 मिनट 24 सेकंड का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उनका ये कथित MMS लीक होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस काफी मशहूर हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया स्टारडम से मेनस्ट्रीम टेलीविजन में सफलतापूर्वक कदम रखा, “ट्रैप लिंक्स” और क्लिकबेट हेडलाइंस का लेटेस्ट शिकार है, जो “आरोही मिम का प्राइवेट वीडियो” या “3-मिनट 24-सेकंड” वीडियो होने का दावा करते हैं.
क्या कहते हैं साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स?
हाल के दिनों में विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया ग्रुप्स एक्ट्रेस आरोही मिम की एक लीक प्राइवेट क्लिप का सुझाव देने वाली आकर्षक हेडलाइंस से भर गए हैं. हालांकि, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स और इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों ने इन पोस्ट्स को एक “नया जाल” बताया है, जिसे साइबर अपराधियों ने जानबूझकर क्लिकबेट के लिए डिजाइन किया है ताकि यूजर्स को ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने के लिए लुभाया जा सके जो अक्सर फिशिंग साइट्स, मैलवेयर या पैसों के नुकसान की ओर ले जाते हैं.
‘Hera Pheri’ नहीं था पहले अक्षय कुमार-परेश रावल की फिल्म का नाम! मूवी में इस सुपरस्टार को किया था सुनील शेट्टी ने रिप्लेस
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
यह नकली MMS वीडियो मिम की बड़ी डिजिटल फैन फॉलोइंग का फायदा उठाकर तेजी से फैल रहा है. इन दावों के लगातार बने रहने के बावजूद, ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह बताए कि ऐसा कोई MMS मौजूद है. यह ट्रेंड AI की दुनिया में युवा सेलिब्रिटीज, इन्फ्लुएंसर्स और मशहूर हस्तियों के सामने आने वाली बढ़ती चुनौतियों को उजागर करता है, जहाँ साइबर अपराधी अवैध वेब ट्रैफिक बढ़ाने के लिए अक्सर उनके डीपफेक बनाते हैं.
कौन हैं आरोही मिम?
12 फरवरी 2004 को मिम सुल्ताना के रूप में जन्मी यह एक्ट्रेस ढाका के धनमंडी इलाके में पली-बढ़ी. उनकी शिक्षा धनमंडी गर्ल्स स्कूल से शुरू हुई, जहां उन्होंने अपना सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) पूरा किया, जिसके बाद वह मोहम्मदपुर सेंट्रल कॉलेज चली गईं. मिम को पहली बार एक टीनएजर के तौर पर सोशल मीडिया एप्लीकेशन टिकटॉक और लाइक पर लोगों का ध्यान मिला. आकर्षक, मजेदार कंटेंट बनाने की उनकी क्षमता ने उन्हें एक मल्टी-प्लेटफॉर्म पहचान बनाने में मदद की, जो अब यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम तक फैली हुई है.