संबंधित खबरें
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol Mumbai Bungalow Auction: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। इसके साथ ही सनी देओल को लेकर जानकारी सामने आई कि बैंक ऑफ बड़ौदा उनका जुहू स्थित बंगला नीलाम करने जा रही है। हालांकि, 24 घंटे के अंदर बैंक ने एक और नोटिस जारी किया और अपडेट दी कि अब सनी देओल का बंगला नीलाम नहीं किया जाएगा। बैंक ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि ये फैसला कुछ टेक्निकल कारणों से लिया गया है।
आपको बता दें कि सोमवार, 21 अगस्त 2023 को बैंक का ये फैसला सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। दरअसल, एक एक्टर होने के साथ-साथ सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर सीट से बीजेपी के एमपी भी हैं। ऐसे में कई राजनीतिक पार्टियों ने सवाल उठाया कि आखिरकार रातों-रात ऐसा क्या हो गया कि बैंक को टेक्निकल कारणों से अपना फैसला वापिस लेना पड़ा?
अब सनी देओल के बंगले की नीलामी को लेकर मचे इस विवाद पर बैंक ने अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है और एक बयान जारी किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि सनी देओल ने बकाया को भरने का ऑफर दिया है। इस वजह से बैंक ने नीलामी के फैसले को वापस ले लिया है।
Bank of Baroda issues a statement over the technical reasons mentioned in the withdrawal of the sale notice for actor and BJP MP Sunny Deol's bungalow in Juhu, Mumbai. pic.twitter.com/1jUzrtIMZw
— ANI (@ANI) August 21, 2023
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार, 19 अगस्त को एक विज्ञापन जारी किया। इस विज्ञापन में जानकारी दी गई थी कि सनी देओल ने लगभग 56 करोड़ का लोन लिया था और अपने बंगले सनी विला को गिरवी रखा था। ये कर्ज दिसंबर 2022 से भुगतान के लिए पेंडिंग पड़ा है। ऐसे में बैंक ने रकम और ब्याज वसूलने के लिए बंगले की नीलामी का फैसला लिया। 25 सितंबर को सनी देओल के बंगले का ईऑक्शन भी होने वाला था, लेकिन 24 घंटे के अंदर खबर आई कि अब सनी देओल का ये घर नीलाम नहीं किया जाएगा और इसके पीछे कुछ टेक्निकल कारण बता दिए गए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.