Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी के दिन को उल्लास और बहार से भर देंगे ये 5 भोजपुरी सॉन्ग, सुनते ही गदगद हो जाएगा दिल

Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी के दिन को उल्लास और बहार से भर देंगे ये 5 भोजपुरी सॉन्ग, सुनते ही गदगद हो जाएगा दिल

Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी के खास मौके पर भोजपुरी में कई भक्ति गीत गाए गए हैं, जिनमें मां सरस्वती की पूजा और भक्ति को बेहद खूबसूरती के साथ दर्शाया है. बसंत पंचमी के दिन को उल्लास और बहार से भरने के लिए आप आज इन बसंत पंचमी भोजपुरी गानों को सुन सकते हैं और दिन को खास बना सकते हैं. इन भोजपुरी गानों के बोल इन मंत्रमुग्ध है, जो दिल को गदगद कर देते हैं.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: 2026-01-23 15:01:31

Mobile Ads 1x1

Basant Panchami 2026: आज बंसत पंचमी का त्योहार बेहत धूमधाम से पूरे भारत में मनाया जा रहा है, कहा जाता है कि आज से ही बसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है और यह खिलखिलाते फूलों, पंछियों का चहक, हवा में खुशबू और मन में तरंग का मौसम माना जाता है. बंसत पंचमी के दिन लोग बुद्धि, विद्या और वाणी प्रदान करने वाली मां सरस्वती करते हैं, छात्रों और गायकों के लिए यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं माना जाता है. बसंत पंचमी के त्योहार को खास बनाने के लिए लोग इस दिन गाने भी सुनते है. ऐसे में  भोजपुरी में कई ऐसे गाने है जो बसंत पंचमी के त्योहार को उल्लास और बहार से भर देते और इसे बेहद खास बना देते हैं. आइये आज सुनते हैं यहां भोजपुरी बसंत पंचमी सॉन्ग

1.  भोजपुरी सरस्वती पूजा गीत 

खेसारी लाय यादव हर त्योहार पर स्टेज शो करते हैं, बसंत पंचमी के खास मौके पर भी एक्टर स्टेज शो में नजर आए, उन्होंने लोगों के बिच बेहत खूबसूरत सरस्वती पूजा गीत ‘हवा झुरु झुरु लागेला सरस्वती पूजा देवी गीत’ गाया, जो लोगों के दिलों को छू गया. इस भोजपुरी बसंत पंचमी सॉन्ग का वीडियो स्टूडियो ग्लेस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 

2. बसंत पंचमी के होखेला पुजनवा हो

अनकुल कुशवाहा और प्रियंका सिंह भास्कर द्वारा गाया गया गाना बसंत पंचमी के होखेला पुजनवा हो बेहद पॉपुलर बसंत पंचमी सॉन्ग है. यह Amazon Prime Music में आधिकारिक ट्रैक. यह भोजपुरी बसंत पंचमी के अवसर पर पूजा संस्कृति को दर्शाता है और उत्सव को खास बनाता है. 

3.  रूप अनेक माई एक

खेसारी लाय यादव का यह बंसत पंचमी भोजपुरी सॉन्ग 2024 में रिलीज हुआ था, भक्ति और श्रद्धा से भरा ये गाना लोगों के दिलों को छू जाता है और इसे सुनते ही मन गदगद होत जाता है. बसंत पचंमी के त्योहार को उल्लास और बहार से भरने के लिए यह भोजपुरी भजन परफेक्ट है. 

4.  वसंत पंचमी गीत

सिंगर नन्दलाल रवि का यह भोजपुरी भक्ति गीत बसंत पंचमी के अवसर के लिए अच्छा हैं,. इसे आप आज जरूर सुने. इस गाने को सुनते ही भक्ति की भावना दिल में उमड़ने लगती है. भागे के बोल बेहद खूबसूरत हैं. नन्दलाल रवि के इस गाने को  यूट्यूब पर 13,258 13 हजार व्यूज मिले हैं.

5. मां सरस्वती भक्ति गीत

भोजपुरी की जनि मानी फेमस गायिका अनु दुबे बसंत पंचमी का भक्ति गीत काफी पसंद आने वाला हैं. मां सरस्वती की पूजा और भक्ति से जुड़ इस गीत के बोल दिल को छू जाते हैं. यूट्यू पर इस बसंत पंचमी के गाने को 1million व्यूज मिले हैं.  

MORE NEWS

More News