Toxic Actress Beatriz Taufenbach: साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार यश की मच अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचा रहा है. 2 मिनट 52 सेकेंड के ‘टॉक्सिक’ इस टीजर में जबरदस्त एक्शन नजर आ रहा है. इसके साथ ही एक्टर यश के कई इंटीमेट सीन्स भी हैं. टीजर में एक खूबसूरत एक्ट्रेस भी यश के साथ इंटीमेट होती नजर आ रही है. चंद सेकेंड का यह इंटीमेट सीन और इसमें शामिल खूबसूरत लड़की अचानक सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग तेजी से इस लड़की का नाम और पहचान तलाश करने में जुट गए हैं. इस स्टोरी में हम बताएंगे कि कौन है यह एक्ट्रेस और कहां की रहने वाली है?
आखिरकार फिल्म डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने इंस्टाग्राम पर इस खूबसूरत एक्ट्रस को लेकर खुलासा किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ‘टॉक्सिक’ की इंटीमेट ब्यूटी नताली बर्न नहीं बल्कि बीएट्रिज टाउफेनबैक हैं. डायरेक्टर का ये खुलासा फैंस के लिए टीजर का सबसे बड़ा सरप्राइज है साथ ही एक्ट्रेस को लेकर सस्पेंस भी खत्म हो गया है.
हॉलीवुड स्टार नताली बर्न को लेकर भ्रम
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह एक्ट्रेस हॉलीवुड स्टार नताली बर्न हैं. ज्यादातर लोगों ने मान भी लिया कि यह एक्ट्रेस नताली बर्न हैं. कई घंटों तक इसको लेकर भ्रम बना रहा. लोग यही मानते रहे कि नताली बर्न ही हैं, जो ‘टॉक्सिक’ फिल्म में यश के साथ नजर आएंगी.

कब रिलीज होगी यश की ‘टॉक्सिक’
KGF फेम यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के बारे में मेकर्स की ओर से ही जानकारी शेयर की जा चुकी है. इसमें बताया गया है कि यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में धमाका करेगी. यह अलग बात है कि फिल्म ‘टॉक्सिक’ को कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में शूट किया गया है. बावजूद इसके यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम के साथ दूसरी अन्य कई भाषाओं में भी डब की गई है.
कौन हैं बीएट्रिज टाउफेनबैक?
बीएट्रिज टाउफेनबैक (Beatriz Taufenbach) हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. तस्वीरों से उनको अक्सर सोशल मीडिया पर गलती से नताली बर्न (Natalie Burn) समझ लिया जाता था. अब फिल्म की डायरेक्टर ने पुष्टि की है कि वह बीट्रिस ही हैं, जो ‘टॉक्सिक’ में यश के साथ हैं. बीएट्रिज टाउफेनबैक के बारे में ज्यादा जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है. उनका सोशल मीडिया अकाउंट भी प्राइवेट है. इंस्टाग्राम पर बीएट्रिज टाउफेनबैक के 2 हजार के अंदर ही फॉलोअर्स हैं. यहां पर बता दें कि 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ में तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत, नयनतारा, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी अहम रोल में नजर आएंगी.