O Romeo Interesting Facts: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ सिनेमाघरों में एक बार फिर से तहलका मचाने आ रही है. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर देख फैंस काफी उत्साहित हैं. हालांकि, इस फिल्म को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म कई साल पहने ही रिलीज होने वाली थी और इसमें दीपिका पादुकोण और दिवंगत अभिनेता इरफान खान को कास्ट किया गया था. इतना ही नहीं, इसका टाइटल भी कुछ और सोचा गया था. फिर आखिर क्या हुआ कि यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया. जानिए आखिर क्या हुआ ऐसा.
दीपिका और इरफान आते नजर
फिल्म ओ रोमियो को बनाने की योजना कई वर्ष पुरानी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2017 में दिवंगत अभिनेता इरफान खान और दीपिका पादुकोण इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया था, जिसका निर्देशन हनी त्रेहान करने वाले थे. पहले जनवरी 2018 में फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी और उसी साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग ही शुरू नहीं हो पाई. इसका कारण था दीपिका पादुकोण की पिछली फिल्म ‘पद्मावत’, जिसकी शूटिंग में हुई देरी थी. फिर शूटिंग ना शुरू हो पाने के कारण यह फिल्म कुछ सालों के लिए टल गई.
इन कारणों ने भी डाली बाधा
इसके बाद डायरेक्टर त्रेहान और विशाल भारद्वाज को लेकर भी कुछ मनमुटाव हुए, जिससे देरी हुई. फिर साल 2020 में कुछ ऐसी अनहोनी हुई, जिसकी पूरी दुनिया को उम्मीद नहीं थी. अभिनेता इरफान खान का न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के चलते निधन हो गया. इसने फिल्म के मेकर्स ही नहीं, दुनिया को हिलाकर रख दिया.
क्या था फिल्म का पहला नाम?
यह फिल्म जब दीपिका पादुकोण और इरफान खान करने वाले थे, तो इसका नाम रानी रखा गया था. फिर बाद में जब तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर इस प्रोजेक्ट से जुड़े, तो इसका नाम बदलकर ओ रोमियो हो गया. साथ ही फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी विशाल भारद्वाज ने संभाली है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ओ रोमियो 13 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहिद कपूर और निर्देशक विशाल भारद्वाज इससे पहेल ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी केअलावा नाना पाटेकर, दिशा पटानी, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, अरुणा ईरानी और फरीदा जलाल जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं.