संबंधित खबरें
बड़ा खुलासा! जहां हिंदुओं का हो रहा है नरसंहार, उस मुस्लिम देश का नागरिक निकला सैफ अली खान का हमलावर
जेल जाएंगे राम गोपाल वर्मा? इस केस में बुरे फंसे बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर
308 गर्लफ्रेंड्स और 3 शादियों के बाद भी माधुरी के प्यार में हो गया पागल, कभी अंडरवर्ल्ड से था खास कनेक्शन, कौन है ये दिग्गज एक्टर?
4 साल की बच्ची के साथ इस मलयालम एक्टर ने की दरिंदगी, पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
'अगर 8 घंटे में…' कपिल शर्मा-रेमो डिसूजो समेत इन स्टार्स को पाकिस्तान से मिली उड़ाने की धमकी
सफेद बाल…आंखों से बरसते अंगारे, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब को फिर किया जिंदा, रणवीर सिंह को भूल गए लोग
इंडिया न्यूज ( India News): (Bengali actress Suchandra Dasgupta passed away) फिल्म जगत से दिल को तोड़ने वाली खबर सामने आई है। बंगाली फिल्मों की मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता का भिषण रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है। एक्ट्रेस की मौत की खबर से परिवार से लेकर इंडस्ट्री तक हर कोई सदमे में है। बता दे सुचंद्रा दासगुप्ता अभी सिर्फ 29 साल की थी। एक्ट्रेस की जान एक बाइक एक्सीडेंट में चली गई। इस मामले में पुलिस ने अपने औपचारिक बयान में बताया है कि कैसे ये एक्सीडेंट हुआ। फिलहाल क्या जांच चल रही है।
बता दे शनिवार (19 मई) की रात एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता शूटिंग से घर लौट रही थी। घर आने के लिए एक्ट्रेस ने ड्राइविंग ऐप से बाइक बुक की थी। दासगुप्ता अभी रास्ते में थीं तभी उनकी बाइक के सामने अचानक एक साइकिल वाला आ गया, जिसकी वजह से ड्राइवर ने ब्रेक मारी। तभी एक्ट्रेस उछलकर दूर जा गिरी, तभी पास से गुजर रही लोरी जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भयानक एक्सीडेंट में सुचंद्रा दासगुप्ता की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस ने उस समय हेलमेट भी लगाया हुआ था, मगर जब अचानक ब्रेक लगी तो वह दूर उछलकर गिर गिरी और हेलमेट भी दूर जा गिरा। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है।
सुचंद्रा दासगुप्ता के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे के बारे में जानकर हर कोई सदमे में हैं। उन्होंने कई शोज में छोटे-मोटे रोल निभाए हैं। वह इंडस्ट्री का उभरता सितारा थीं। उन्होंने ‘बिस्वरूप बंद्योपाध्याय’ और मोहना मैती स्टारर ‘गौरी एलो’ जैसे प्रोजेक्ट में काम किया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.