इंडिया न्यूज़ (Salman Khan Remove His Shirt): बॉलीवुड के खान, भाई जान, यानी कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान दर्शकों के सामने जल्द ही आने वाली है। ऐसे में सलमान खान और उनकी फिल्म की टीम ने फैंस इंट्रोडक्शन का सेशन रखा था। जिसमें सलमान खान ने अपने ट्रोलर्स के मुंह पर करारा जवाब दे मारा हैं।
सलमान ने उतारी शर्ट
किसी का भाई किसी की जान के लिए फैंस इंटरेक्शन सेशन रखा गया। उस दौरान सवाल-जवाब के दौर में सलमान से पूछा गया कि “लोग आपकी बॉडी को फिल्म में VFX द्वारा बनाया गया बता रहे हैं, ऐसे में आप उनको क्या कहना चाहेंगे” इस सवाल को सुनने के बाद सलमान ने बिना कुछ कहे अपने शर्ट के बटन खोलना शुरू कर दिया और अपनी बॉडी दिखाकर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया। सलमान ने साबित कर दिया कि उनकी बॉडी किसी VFX द्वारा नहीं बनाई गई है। यह उनकी मेहनत द्वारा बनाई गई हैं।
फैंसी सेशन के दौरान सभी फिल्मी सितारों का लुक
किसी का भाई किसी की जान की फैंस इंटरेक्शन के दौरान सभी फिल्म के सितारे वहां पहुंचे थे। जिनके लुग अब सामने आए हैं।
सलमान खान, पलक तिवारी, शहनाज गिल
राघव, सिद्धार्थ निगम, बिनाली भटनागर
भूमिका चावला, जस्सी गिल
जगपति बाबू, विजेंद्र सिंह, सुखबीर
ये भी पढ़े: सफलता से पहले पृथ्वीराज के गैरेज में रहता था अनिल कपूर का परिवार, अनिल ने कहा “पैसों के लिए किया कई बार काम”