ADVERTISEMENT
होम / Live Update / On Hunarbaaz Desh Ki Shan Shooting Bharti singh ने खुद को बताया इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एंकर

On Hunarbaaz Desh Ki Shan Shooting Bharti singh ने खुद को बताया इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एंकर

BY: Prachi • LAST UPDATED : January 19, 2022, 2:49 pm IST
ADVERTISEMENT
On Hunarbaaz Desh Ki Shan Shooting Bharti singh ने खुद को बताया इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एंकर

Bharti singh

इंडिया न्यूज़, मुंबई:
On Hunarbaaz Desh Ki Shan Shooting: देश की पॉपुलर कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह (Bharti singh) को आज देश का बच्चा-बच्चा जानता है। भारती सिंह की पॉपुलिरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज अधिकतर शो को भारती सिंह होस्ट करती नजर आती हैं। वहीं कुछ दिन पहले भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारें में कंफर्म किया था। अब जब भारती सिंह पहली बार मां बनने जा रही हैं तो इस कॉमेडियन ने कलर्स चैनल के अपकमिंग शो हुनरबाज देश की शान (Hunarbaaz Desh Ki Shan) की शूटिंग शुरू कर दी है।

अपने इस फैसले पर भारती न सिर्फ प्राउड फील कर रही हैं बल्कि अपनी मां समेत सभी मम्मियों की सोच बदलने की बात भी कर रही हैं। खुद को इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एंकर (First Pregnant Anchor) बताया है। भारती और उनके हस्बैंड हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) इस शो को होस्ट कर रहे हैं। वहीं बता दें कि हुनरबाज देश की शान नामक शो कलर्स चैनल पर 22 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।

(On Hunarbaaz Desh Ki Shan Shooting) चैनल के शेयर प्रोमो में भारती शूटिंग के लिए तैयार होते हुए नजर आ रही हैं

चैनल के शेयर प्रोमो में भारती शूटिंग के लिए तैयार होते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान भारती ने खुद को इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एंकर बताते हुए कहा कि वह जमाना गया जब प्रेग्नेंसी में महिलाएं घर में बैठा करती थीं। हमारी मम्मियां तमाम तरह की रोक लगाते हुए कहती हैं कि ये मत करो, ऐसा मत करो, घर बैठो, आराम करो, लेकिन मैं अपनी मम्मी समेत देश भर की सभी मम्मियों की सोच बदलना चाहती हूं।

वहीं मजाक करते हुए कॉमेडियन ने कहा कि चैनल तीन लोगों को काम करवा रहा लेकिन पे सिर्फ दो को ही कर रहा है। वहीं बता दें कि कलर्स चैनल के शेयर प्रोमों के साथ कैप्शन में लिखा है हुनरबाज के मंच पर आ रहे हैं देश के पहले प्रेग्नेंट एंकर्स, अपनी जी तोड़ मेहनत से भारती बदल रही है पूरे देश की सोच को। कीजिए सलाम इस नारी के जज्बे को और देखिए हुनरबाज देश की शान 22 जनवरी से, हर शनिवार-रविवार, रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर।

Read More: Lata Mangeshkar Latest Health Update उम्र के कारण रिकवरी में देरी, डिस्चार्ज तारीख तय नहीं

Read More: Ala Vaikunthapurramuloo Hindi Teaser Released साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी पूजा हेगड़े

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

bharti singhHaarsh Limbachiyaa

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT